नई दिल्ली: होली के त्योहार से पहले देश की राजधानी दिल्ली में शराब की दुकानों पर भारी भीड़ देखी जा रही है. चूंकि होली के दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी. इसलिए मदिरा प्रेमी पहले से ही अपना इंतजाम करने में जुट गए हैं. दिल्ली में मंगलवार को शराब की दुकानों पर लोग शराब खरीदने के लिए लाइन में लगे नजर आए. तस्वीरें कोटला मुबारकपुर थाना क्षेत्र इलाके के रिंग रोड पर स्थित शराब दुकान की है. आप देख सकते हैं कि किस तरह से लोग शराब खरीदने के लिए लाइन में लगे दिख रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: नोएडा: ऑन डिमांड वाहन चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि राजधानी दिल्ली में शराब की दुकानों पर होली से पहले कई दिनों से लगातार भीड़ देखी जा रही है. होली के दिन बुधवार को ड्राई डे रहेगा, इसलिए शराब विक्रेताओं को उम्मीद है कि मंगलवार को बंपर बिक्री होगी. मंगलवार को भी दुकानों पर शराब खरीदने वालों की भीड़ देखी गई. तस्वीरें दिल्ली के रिंग रोड की हैं जहां लोग पर बीयर और शराब खरीदने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं.
शराब दुकानदारों को होली से पहले इसकी बंपर बिक्री की उम्मीद है. रविवार और सोमवार की बात की जाए तो दिल्ली में शराब की 40 लाख से अधिक बोतलें बिकी हैं, जो सामान्य दिनों के मुकाबले काफी अधिक है. दो दिन पहले तक दिल्ली में शराब की बिक्री प्रतिदिन 12-13 लाख बोतल हो रही थी. दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग की ओर से शराब की दुकानों के लिए एक करोड़ से अधिक बोतलों का स्टॉक रखवाया गया है. सरकारी दुकानों से शराब की बिक्री करने वाली कॉरपोरेशन के अधिकारी की मानें तो कोविड के बाद इस होली पर शराब की बंपर सेल हो रही है. उम्मीद है कि यह बिक्री तीन गुना तक भी पहुंच जाएगी.
इसे भी पढ़ें: Foreigner raped in Kalindi Kunj: कालिंदी कुंज में म्यांमार की महिला से गैंगरेप, नशा देकर ऑटो ड्राइवर ने किया बेहोश