ETV Bharat / state

राजधानी में लगातार बढ़ रही लूट-झपटमारी, जानिए क्या है इसकी बड़ी वजह - Number of snatchings in Delhi

दिल्ली को अपराध की दुनिया से मुक्त करने के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है, बावजूद इसके लूट एवं झपटमारी के मामले यहा कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. राजधानी में अपराधी कैसे पांव पसार रहे हैं, पढ़िए इस विशेष रिपोर्ट में.

दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 10:36 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस राजधानी को सुरक्षित बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. बावजूद इसके लूट एवं झपटमारी के मामले दिल्ली में कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. कुछ जिलों में तो अपराधी लगातार झपटमारी एवं लूटपाट कर रहे हैं. इसका खुलासा हाल ही में सामने आए आंकड़ों से हुआ है. दिल्ली के आधा दर्जन से ज्यादा ऐसे जिले हैं जहां वर्ष 2022 में भी लूट एवं झपटमारी के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

दिल्ली पुलिस के पूर्व डीसीपी एलएन राव ने बताया कि जनसंख्या के बढ़ने के साथ अपराध बढ़ते ही हैं. एनसीआरबी का डाटा भी बताता है कि आबादी बढ़ने के साथ 5 फीसदी तक अपराध का बढ़ना सामान्य है. लेकिन इससे ज्यादा अगर कोई अपराध बढ़ रहा है तो उसके पीछे निश्चित ही अन्य कारण होंगे. उन्होंने बताया कि लूट एवं झपटमारी बढ़ने के चार बड़े कारण है. सबसे पहला कि कोविड के चलते बड़ी संख्या में लोगों की नौकरी चली गई. इनमें ऐसे लोग भी शामिल हैं जो अपराध छोड़कर सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे थे. लेकिन वह जब बेरोजगार हुए तो उन्होंने दोबारा से अपराध का रास्ता पकड़ लिया. बीते दिनों ऐसे कई आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है.

दिल्ली पुलिस
उन्होंने बताया कि लूट एवं झपटमारी बढ़ने का दूसरा बड़ा कारण कोविड के चलते अंतरिम जमानत पर छोड़े गए कैदी हैं. बड़ी संख्या में जेल से बाहर निकले कैदी फरार हो गए हैं. यह कैदी अपने घर पर नहीं रहते. फरारी काटने के लिए उन्हें रुपयों की आवश्यकता होती है. इस वजह से वह ज्यादा से ज्यादा अपराध करते जा रहे हैं. तीसरा बड़ा कारण है कि झपटमारी बदमाशों के लिए आसान होती है. झपटमारी में बदमाशों को कोई ज्यादा मेहनत नहीं करनी होती. वह चोरी की गाड़ी पर या गाड़ी की नंबर प्लेट बदलकर वारदात करते हैं. उन्होंने बताया कि चौथा कारण दिल्ली में अपराध का फ्री रजिस्ट्रेशन होना है. पहले कई बार लोग शिकायत नहीं करते थे या कई बार पुलिस उनकी शिकायत दर्ज नही करती थी. लेकिन अब सबकी एफआईआर दर्ज होती है.
दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस
लूट की वारदातें
जिला 2021 2022
द्वारका 28 89
पश्चिम1558
बाहरी4382
रोहिणी3540
आउटर नार्थ 3761
दक्षिण पश्चिम1821

वहीं, अगर दिल्ली के 15 जिलों की बात की जाए तो लूटपाट के मामले 2021 में जहां ये संख्या 597 थी, अब ये 726 हो गई है.


झपटमारी की वारदातें

जिला 2021 2022
द्वारका108 179
पश्चिम163 206
दक्षिण98106
दक्षिण पश्चिम2728
शाहदरा 141 177

दिल्ली के सभी 15 जिलों में झपटमारी की संख्या साल 2021 में 2383 थी, जो घटकर 2022 में 2312 है.

दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस
(सभी आंकड़े 1 जनवरी से लेकर 23 मार्च तक)

इसे भी पढ़े: लूट और हत्या के प्रयास मामले में फरार चल रहे तीन आरोपी गिरफ्तार

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस राजधानी को सुरक्षित बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. बावजूद इसके लूट एवं झपटमारी के मामले दिल्ली में कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. कुछ जिलों में तो अपराधी लगातार झपटमारी एवं लूटपाट कर रहे हैं. इसका खुलासा हाल ही में सामने आए आंकड़ों से हुआ है. दिल्ली के आधा दर्जन से ज्यादा ऐसे जिले हैं जहां वर्ष 2022 में भी लूट एवं झपटमारी के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

दिल्ली पुलिस के पूर्व डीसीपी एलएन राव ने बताया कि जनसंख्या के बढ़ने के साथ अपराध बढ़ते ही हैं. एनसीआरबी का डाटा भी बताता है कि आबादी बढ़ने के साथ 5 फीसदी तक अपराध का बढ़ना सामान्य है. लेकिन इससे ज्यादा अगर कोई अपराध बढ़ रहा है तो उसके पीछे निश्चित ही अन्य कारण होंगे. उन्होंने बताया कि लूट एवं झपटमारी बढ़ने के चार बड़े कारण है. सबसे पहला कि कोविड के चलते बड़ी संख्या में लोगों की नौकरी चली गई. इनमें ऐसे लोग भी शामिल हैं जो अपराध छोड़कर सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे थे. लेकिन वह जब बेरोजगार हुए तो उन्होंने दोबारा से अपराध का रास्ता पकड़ लिया. बीते दिनों ऐसे कई आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है.

दिल्ली पुलिस
उन्होंने बताया कि लूट एवं झपटमारी बढ़ने का दूसरा बड़ा कारण कोविड के चलते अंतरिम जमानत पर छोड़े गए कैदी हैं. बड़ी संख्या में जेल से बाहर निकले कैदी फरार हो गए हैं. यह कैदी अपने घर पर नहीं रहते. फरारी काटने के लिए उन्हें रुपयों की आवश्यकता होती है. इस वजह से वह ज्यादा से ज्यादा अपराध करते जा रहे हैं. तीसरा बड़ा कारण है कि झपटमारी बदमाशों के लिए आसान होती है. झपटमारी में बदमाशों को कोई ज्यादा मेहनत नहीं करनी होती. वह चोरी की गाड़ी पर या गाड़ी की नंबर प्लेट बदलकर वारदात करते हैं. उन्होंने बताया कि चौथा कारण दिल्ली में अपराध का फ्री रजिस्ट्रेशन होना है. पहले कई बार लोग शिकायत नहीं करते थे या कई बार पुलिस उनकी शिकायत दर्ज नही करती थी. लेकिन अब सबकी एफआईआर दर्ज होती है.
दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस
लूट की वारदातें
जिला 2021 2022
द्वारका 28 89
पश्चिम1558
बाहरी4382
रोहिणी3540
आउटर नार्थ 3761
दक्षिण पश्चिम1821

वहीं, अगर दिल्ली के 15 जिलों की बात की जाए तो लूटपाट के मामले 2021 में जहां ये संख्या 597 थी, अब ये 726 हो गई है.


झपटमारी की वारदातें

जिला 2021 2022
द्वारका108 179
पश्चिम163 206
दक्षिण98106
दक्षिण पश्चिम2728
शाहदरा 141 177

दिल्ली के सभी 15 जिलों में झपटमारी की संख्या साल 2021 में 2383 थी, जो घटकर 2022 में 2312 है.

दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस
(सभी आंकड़े 1 जनवरी से लेकर 23 मार्च तक)

इसे भी पढ़े: लूट और हत्या के प्रयास मामले में फरार चल रहे तीन आरोपी गिरफ्तार

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.