नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने रविवार को दिल्ली के आरके पुरम इलाके में दोहरे हत्याकांड की घटना के बाद कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा किया है. दिल्ली की लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर AAP के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि दो सगी बहनों की हत्या यह दर्शाता है कि एलजी वीके सक्सेना को दिल्ली की कानून व्यवस्था से कोई मतलब नहीं है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और एलजी विनय सक्सेना के रहते हुए देश की राजधानी में आम जनता के साथ- साथ महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. एलजी भी भाजपा की नफरत की फैक्ट्री के प्रोडक्ट हैं, उन्हें अरविंद केजरीवाल से लड़ने से फुर्सत ही नहीं है तो वो कानून व्यवस्था कैसे संभालेंगे.
दिल्ली में यह चल क्या रहा हैः सिंह ने कहा कि दिल्ली में कभी कई किलोमीटर तक एक बेटी को घसीटकर मार दिया जाता है, कभी एक बेटी को चाकू से गोद-गोद कर मार दिया जाता है. कभी एक बेटी को काट कर अलग-अलग जगहों पर उसके टुकड़े फेंक दिए जाते हैं. कभी दिल्ली की सड़कों पर गैंगवार होता है तो कभी न्यायालय के अंदर हत्या होती है.
-
दिल्ली की क़ानून व्यवस्था Modi जी, Amit Shah के हाथों में हैं।
— AAP (@AamAadmiParty) June 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
उन्होंने एक झगड़ा करने वाला LG बैठा रखा है जो सरकार से झगड़ा करता रहा है।
क्या kejriwal जी दिल्ली के Commissioner, DCP, थानेदार के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर सकते हैं, उन्हें Suspend कर सकते हैं?
Kejriwal का काम CCTV… pic.twitter.com/TViRcjY3Qj
">दिल्ली की क़ानून व्यवस्था Modi जी, Amit Shah के हाथों में हैं।
— AAP (@AamAadmiParty) June 18, 2023
उन्होंने एक झगड़ा करने वाला LG बैठा रखा है जो सरकार से झगड़ा करता रहा है।
क्या kejriwal जी दिल्ली के Commissioner, DCP, थानेदार के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर सकते हैं, उन्हें Suspend कर सकते हैं?
Kejriwal का काम CCTV… pic.twitter.com/TViRcjY3Qjदिल्ली की क़ानून व्यवस्था Modi जी, Amit Shah के हाथों में हैं।
— AAP (@AamAadmiParty) June 18, 2023
उन्होंने एक झगड़ा करने वाला LG बैठा रखा है जो सरकार से झगड़ा करता रहा है।
क्या kejriwal जी दिल्ली के Commissioner, DCP, थानेदार के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर सकते हैं, उन्हें Suspend कर सकते हैं?
Kejriwal का काम CCTV… pic.twitter.com/TViRcjY3Qj
यह भी पढ़ेंः दिल्ली में डबल मर्डर पर केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर कसा तंज, बीजेपी ने भी दिया जवाब
उन्होंने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना के हाथ में है. एलजी को केजरीवाल से लड़ने से फुर्सत ही नहीं है, तो कानून व्यवस्था कब देखेंगे? एलजी भी नफरत की फैक्ट्री के प्रोडक्ट हैं. नफरत की फैक्ट्री के प्रोडक्ट को कानून व्यवस्था और शांति से कोई मतलब नहीं है. एलजी को केवल दिल्ली सरकार और केजरीवाल से झगड़ा करना है.
संजय सिंह ने कहा कि दोनों महिलाओं पर गोली चलाने वाले हमलवार सट्टेबाज थे. ऐसे मामलों में शीघ्र से शीघ्र फास्ट ट्रैक कोर्ट में इन मामलों को तेजी से चलाकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
यह भी पढ़ेंः Delhi Crime: मंगोलपुरी में गाली देने से मना किया तो युवक की चाकू गोदकर हत्या