नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में हाई अलर्ट है. संवेदनशील जगहों पर रात-दिन बेरिकेड लगाकर पुलिस वाहनों की जांच हो रही है. बॉर्डर इलाकों के एंट्री प्वाइंट पर भी पुलिस की जांच की बात कही जा रही है. दिल्ली मेट्रो में सुरक्षा जांच तीन स्तरीय करने का दावा किया जा रहा है. इसके बावजूद अगस्त के बीते 6 दिन में 8 आपराधिक वारदात हो गई. कुछ में पुलिस ने कार्रवाई की है, लेकिन अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और उनमें पुलिस का कोई भय नहीं लग रहा है.
न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में रविवार को सरेराह चाकू और डंडों से हमला करके तीन बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी. इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. दक्षिण पूर्वी दिल्ली जिले के डीसीपी राजेश देव ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है. आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल चाकू और डंडे बरामद कर लिए गए हैं.
हाई अलर्ट के बीच राजधानी में हुए वारदातः
- 2 अगस्त: संगम विहार इलाके में 2 अगस्त की सुबह शाहरुख नाम के युवक ने युसूफ अली नाम के लड़के को की सड़क पर खुलेआम चाकुओं से गोदकर मार डाला. आरोपी युवक पर चाकू बरसाता रहा, लेकिन किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की. आखिरकार उसकी मौत हो गई.
- 3 अगस्त: अंबेडकर नगर इलाके में रहने वाले योगेश नाम के युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. जांच में पता चला कि 9 जुलाई को उसका अपहरण करने के बाद उसके दोस्त शशांक ने ही उसकी हत्या कर दी थी. मामले को उलझाने के लिए योगेश ने घरवालों से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी. हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
- 3 अगस्त: हौज खास इलाके में एक स्कूल में नर्सरी की बच्ची से दुष्कर्म की वारदात हुई. स्कूल के कर्मचारी ने ही बच्ची से दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
- 4 अगस्त: आदर्श नगर इलाके में लालबाग रेलवे पटरी के पास आठ साल की बच्ची के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया. युवक बच्ची को टॉफी देने के बहाने बहला फुसला कर ले गया था. जंगल में ले जाकर बच्ची के साथ रेप किया.
- 5 अगस्त: वसंत कुंज इलाके में मकसूदपुर रोड पर कार से जा रहे एक बिजनेसमैन से ठकठक गैंग के बदमाशों ने 95 हजार रुपए की कीमत वाला मोबाइल लूट लिया. पीड़ित कार चालक की पहचान समनदीप सिंह उम्र 36 वर्ष विकासपुरी के तौर पर हुई है.
- 6 अगस्त: न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में शाहरुख, शोएब और मासूम नाम के युवकों ने पुरानी दुश्मनी में चाकू और डंडे से हमला करके ऋतिक नाम के युवक की हत्या कर दी. आरोपियों ने ऋतिक के दो दोस्तों को भी जमकर पीटा. हालांकि पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.
- 6 अगस्त: सदर बाजार इलाके में मोहम्मद आमिर नाम के कसाई का काम करने वाले ने समीर नाम के युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने आमिर और उसके एक दोस्त रिजवान को इस मामले में गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आमिर और समीर में आपसी रंजिश थी.
- 7 अगस्त: शास्त्री पार्क इलाके में पड़ोस में रहने वाले युवक ने 10 साल की एक बच्ची से दुष्कर्म किया. बच्ची के घरवालों ने शिकायत की तो आरोपी और उसके घरवालों ने उन्हें लाठी डंडों से पीटा.
"राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस और जी 20 शिखर सम्मेलन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सार्वजनिक स्थानों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है. भीड़भाड़ वाली जगहों पर लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं. ताकि वे किस तरह से पुलिस का सहयोग कर सकते हैं. ये दोनों महत्वपूर्ण आयोजन हैं. यह पूरी सुरक्षा के साथ संपन्न हों, दिल्ली पुलिस ने इसके लिए पूरी तैयारी की है."
-सुमन नलवा, डीसीपी पीआरओ, दिल्ली पुलिस
16 अगस्त तक ड्रोन, एयरक्राफ्ट आदि उड़ाने पर रोकः स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने राजधानी में ड्रोन आदि उड़ाने पर रोक लगा दी है. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अब राजधानी में 16 अगस्त तक पैराग्लाइडर्स, पैरा मोटर्स, हैंग ग्लाइडर, यूएवी, यूएएसएस, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से चलने वाले एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून, छोटे एयरक्राफ्ट, क्वॉडकॉप्टर उड़ाने और एयरक्राफ्ट से पैरा जंपिंग आदि पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है. यह आदेश 22 जुलाई से प्रभावी है. हाई अलर्ट के दौरान दिल्ली पुलिस की टीमें जगह-जगह बेरिकेड लगाकर वाहनों की जांच कर रही हैं. इसके अलावा बॉर्डर इलाकों में भी पेट्रोलिंग और जांच बढ़ाई गई है.
ये भी पढ़ेंः
Delhi Crime: जुलाई माह में वेस्ट जिले में 200 से अधिक अपराधी पुलिस की गिरफ्त में
Monsoon session 2023: राज्यसभा में आज पेश होगा दिल्ली सेवा बिल, पार्टियों ने जारी किया व्हिप