ETV Bharat / state

Delhi Police: फॉर्म हाउस दिलाने के नाम पर हजार करोड़ से अधिक की ठगी करने वाला नटवरलाल गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. राजधानी के बड़े लोगों को ठगने वाले दो शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि शातिर बीते 15 साल से बड़े लोगों से फार्म हाउस दिलाने के नाम पर हजार करोड़ रुपए से अधिक की ठगी कर चुके हैं.

दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस
author img

By

Published : Jun 18, 2023, 10:44 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फार्म हाउस दिलाने के नाम पर राजधानी के बड़े-बड़े लोगों से 1000 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी करने के मामले में दो शातिर ठगों सचिन मित्तल और हिमांशु गंगोत्री को गिरफ्तार किया है. दोनों को 11 जून को गिरफ्तार किया गया था. दिल्ली पुलिस इन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सचिन मित्तल 15 साल से ज्यादा समय से इस तरह का फर्जीवाड़ा कर रहा था. वह इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड है. पुलिस उससे पूछताछ कर पता करने का प्रयास कर रही है कि आखिर उसने अब तक कुल कितने लोगों को ठगा है और उनसे कितने रुपए की वसूली की है. सचिन के खिलाफ 15 सालों से दर्जनों शिकायतें मिली थीं. हालांकि, दिल्ली पुलिस अब जाकर उसे पहली बार उसे गिरफ्तार कर सकी है.

ये भी पढ़ेंः बिहार-झारखंड का 'नटवरलाल' गिरफ्तार, खुद को पीएचईडी विभाग का जेई बताकर लोगों को लगाता था चूना

अपने को बताता था बैंकरः सचिन अच्छे बैंकिंग प्रोफाइल वाले लोगों को शिकार बनाता था ताकि उनसे मोटी रकम ठग सके. उसने मैसर्स नमन फिनलीज प्राइवेट लिमिटेड नाम से एनबीएफसी कंपनी बना ली थी. इसके जरिए भी वह ठगी करता था. वह खुद को आइसीआइसीआइ बैंक का पूर्व कर्मचारी बताता था.

कई लोगों को कर चुका है दिवालियाः बताया जा रहा है कि वह कई बड़े बिजनेसमैन, अच्छे वेतन वाले व्यक्तियों, चार्टर्ड अकाउंटेंट, अधिवक्ता, पायलट आदि से करोड़ों रुपए ठग चुका है. इसका शिकार होकर कई पीड़ित दिवालिया हो गए और वे आत्महत्या तक का प्रयास कर चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान में बैठे आकाओं के इशारे पर करते थे साइबर ठगी

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फार्म हाउस दिलाने के नाम पर राजधानी के बड़े-बड़े लोगों से 1000 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी करने के मामले में दो शातिर ठगों सचिन मित्तल और हिमांशु गंगोत्री को गिरफ्तार किया है. दोनों को 11 जून को गिरफ्तार किया गया था. दिल्ली पुलिस इन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सचिन मित्तल 15 साल से ज्यादा समय से इस तरह का फर्जीवाड़ा कर रहा था. वह इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड है. पुलिस उससे पूछताछ कर पता करने का प्रयास कर रही है कि आखिर उसने अब तक कुल कितने लोगों को ठगा है और उनसे कितने रुपए की वसूली की है. सचिन के खिलाफ 15 सालों से दर्जनों शिकायतें मिली थीं. हालांकि, दिल्ली पुलिस अब जाकर उसे पहली बार उसे गिरफ्तार कर सकी है.

ये भी पढ़ेंः बिहार-झारखंड का 'नटवरलाल' गिरफ्तार, खुद को पीएचईडी विभाग का जेई बताकर लोगों को लगाता था चूना

अपने को बताता था बैंकरः सचिन अच्छे बैंकिंग प्रोफाइल वाले लोगों को शिकार बनाता था ताकि उनसे मोटी रकम ठग सके. उसने मैसर्स नमन फिनलीज प्राइवेट लिमिटेड नाम से एनबीएफसी कंपनी बना ली थी. इसके जरिए भी वह ठगी करता था. वह खुद को आइसीआइसीआइ बैंक का पूर्व कर्मचारी बताता था.

कई लोगों को कर चुका है दिवालियाः बताया जा रहा है कि वह कई बड़े बिजनेसमैन, अच्छे वेतन वाले व्यक्तियों, चार्टर्ड अकाउंटेंट, अधिवक्ता, पायलट आदि से करोड़ों रुपए ठग चुका है. इसका शिकार होकर कई पीड़ित दिवालिया हो गए और वे आत्महत्या तक का प्रयास कर चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान में बैठे आकाओं के इशारे पर करते थे साइबर ठगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.