नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रानी झांसी मार्ग पर हुई भीषण अग्निकांड की घटना के में 43 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. घटना की गंभीरता को देखते हुए इस पूरे मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई थी. अब मौके से साक्ष्य जुटाने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम एक निजी एजेंसी की सहायता से पूरे घटना स्थल की 3डी मैपिंग करा रही है.
आधुनिक तकनीकी का हो रहा है प्रयोग
आपको बता दें कि घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जमा करने के लिए एजेंसी द्वारा पूरे घटनास्थल की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जा रही है. जिसके बाद तकनीकी का प्रयोग कर घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए जाएंगे. इसके लिए मंगलवार को तकनीकी विशेषज्ञों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और पूरे घटनास्थल की जांच की. नाम ना छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि किसी भी बड़ी घटना होने पर पूरे घटनास्थल की 3डी मैपिंग कराई जाती है ताकि महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किया जा सके.
महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है तकनीकी
अधिकारी ने आगे बताया कि ऐसे मामले जहां साक्ष्य के नष्ट होने की आशंका रहती है वह तकनीकी का प्रयोग कर साक्ष्य जुटाए जाते हैं. इससे पहले अर्पित होटल में हुई अगलगी की घटना की भी वीडियोग्राफी कराई गई थी. ताकि मौके से साक्ष्य जुटाए जा सके. यहां भी इसी तकनीकी का प्रयोग किया जा रहा है ताकि मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए जा सके. क्योंकि घटनास्थल से आगलगी के कारण क्राइम ब्रांच को साक्ष्य जुटाने में काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है.
FSL टीम भी कर रही है मामले की जांच
आपको बता दें कि क्राइम ब्रांच के अलावा दिल्ली सरकार की एफएसएल टीम भी पूरे मामले की जांच कर रही है. एफएसएल टीम के अधिकारी भी लगातार घटनास्थल का मुआयना कर रहे हैं और साक्ष्य जुटा रहे है.