नई दिल्ली: रोहिणी सहित बाहरी दिल्ली के गोदाम में सेंध लगाने वाले एक गैंग के सरगना को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपी दोपहर के समय गोदाम की रेकी करता और रात के समय वहां चोरी करता था.
पॉलिस्टर कपड़े का बंडल मिला
हाल ही में जेल से आने के बाद नया गैंग बनाकर वह वारदात कर रहा था. पुलिस ने उसके पास से लाखों रुपये कीमत के कपड़े बरामद किए हैं, जो उसने गोदाम से चुराए थे. अतिरिक्त आयुक्त राजीव रंजन के अनुसार पिछले कुछ दिनों में रोहिणी सहित बाहरी दिल्ली के गोदामों में चोरी की घटनाएं हुई थी. इसे ध्यान में रखते हुए एसीपी अनिल दुरेजा की देखरेख में इंस्पेक्टर राजीव रंजन की टीम काम कर रही थी. इस टीम में तैनात हवलदार सोमवीर को सूचना मिली कि इन वारदातों के पीछे रमेश उर्फ बबलू शामिल है. यह भी पता चला कि वह रोहिणी सेक्टर18 के पास किसी से मिलने आएगा. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पॉलिस्टर कपड़े का एक बंडल मिला जो उसने चोरी किया था.
गोदाम से बरामद हुआ 4.5 टन कपड़ा
पूछताछ में रमेश ने बताया कि उसने गोदाम से चोरी किया गया कपड़ा गाजियाबाद के एक गोदाम में छिपा रखा है. उसकी निशानदेही पर गाजियाबाद के गोदाम में छापा मारकर पुलिस ने 4.5 टन कपड़ा बरामद कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह 20 से ज्यादा सेंधमारी की वारदातों में शामिल रहा है. बीते 29 मई को ही वह जेल से जमानत पर बाहर आया था. बाहर आने के बाद उसने एक नया गैंग बनाया और उनके साथ मिलकर अलीपुर इलाके में कपड़े के गोदाम से चोरी की. इसके अलावा हाल ही में उसने कंझावला के गोदाम से 20 लाख रुपये कीमत का सौंफ चोरी कर लिया था.
दोपहर में रेकी रात को वारदात
आरोपी ने पुलिस को बताया कि दोपहर के समय बाहरी इलाकों में घूमकर वह गोदाम चिन्हित करते हैं. इसके बाद रात को वह टेम्पो लेकर इस गोदाम पर जाते हैं. वहां पर ताला तोड़कर वह सेंधमारी करते हैं और गोदाम में रखे माल को ट्रक में लाद कर फरार हो जाते हैं. गिरफ्तार किया गया आरोपी रमेश बीते 8 साल से सेंधमारी की वारदातों को अंजाम दे रहा है. उसके खिलाफ पहले से 20 मामले दर्ज हैं.