ETV Bharat / state

Delhi Crime: अशोक विहार में दो करोड़ की डकैती मामले में क्राइम ब्रांच ने चार को दबोचा, हथियार बरामद

राजधानी दिल्ली के अशोक विहार कॉलोनी में दो करोड़ की डकैती मामले में द्वारका जिले की क्राइम ब्रांच ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से घटना में इस्तेमाल किए गए हथियारों को भी बरामद किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 14, 2023, 2:24 PM IST

Updated : Aug 14, 2023, 4:41 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के अशोक विहार कॉलोनी में मई में कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर करोड़ों की डकैती करने वाले चार बदमाशों को द्वारका जिले की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. एक आरोपी अभी फरार है. आरोपियों पर दिल्ली पुलिस ने दो लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था. क्राइम ब्रांच के स्पेशल पुलिस कमिश्नर आरएस यादव ने बताया कि आरोपियों की पहचान मंगोलपुरी निवासी जितेंद्र उर्फ संजू, यूपी के संभाल निवासी अजय पाल, उत्तराखंड के खड़गपुर निवासी छुट्टन लाल और महिपाल के रूप में हुई है. वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी मंगोलपुरी निवासी मिराज उर्फ मेहराज अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त एक कट्टा और दो कारतूस बरामद किया है.

ऑफिस की ग्रिल काटकर घुसे थे घर में
गौरतलब है कि सात मई को अशोक विहार थाना क्षेत्र में पेपर के एक कारोबारी को परिवार समेत बंधक बनाकर उसके घर से बदमाशों ने 1.38 करोड़ रुपए नगद और सोने चांदी के दो किलो गहने लूट लिए थे. इस वारदात को पांच बदमाशों ने अंजाम दिया था. हथियारबंद ये बदमाश ग्राउंड फ्लोर पर स्थित पीड़ित के ऑफिस की ग्रिल काटकर पहली मंजिल पर कोठी में घुसे थे. आरोपियों ने पहले ऑफिस में भी लूट का प्रयास किया लेकिन वहां पर कुछ भी नहीं मिला तो वे पहली मंजिल पर पहुंच गए. बदमाशों ने परिवार के सभी लोगों को एक कमरे में बंद करके हथियार के बल पर धमकाया और एक-एक कर सबसे घर में मौजूद कैश और गहनों की जानकारी ली. इसके बाद आरोपियों ने घर से कैश और गहने समेत करीब दो करोड़ की डकैती की थी.

सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी लूट ले गए थे बदमाश

पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की. क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट कमिश्नर एसडी मिश्रा के नेतृत्व में डीसीपी क्राइम ब्रांच सतीश कुमार, एसीपी क्राइम यशपाल सिंह आदि की टीम ने मामले की जांच शुरू की. चूंकि बदमाश घर से सभी लोगों के मोबाइल और घर व ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी लूट ले गए थे, इसलिए बदमाशों की पहचान काफी मुश्किल हो गई थी. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास और गली में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला तो पता चला कि बदमाश दो काले रंग के बैग में सामान भरकर फरार हुए थे.

कई दिनों तक अपने घर भी नहीं जा पाई थी पुलिस टीम

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हेडकंस्टेबल विनोद शर्मा, इंस्पेक्टर अक्षय, पवन, विनय आदि की टीम ने यूपी, उत्तराखंड और दिल्ली एनसीआर में 50 से अधिक जगहों पर छापा मारकर सबसे पहले खड़गपुर से छुट्टन लाल को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. एक आरोपी अभी भी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. आरएस यादव ने बताया कि आरोपियों के तलाश में जुटी पुलिस की टीम कई दिनों तक अपने घर भी नहीं जा पाई थी.


ये भी पढ़ें: Delhi Police: डकैती कर भाग रहे गोगी गैंग के 3 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, हथियार बरामद

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: मेवाती ऑटो लिफ्टर गैंग का बदमाश गिरफ्तार, पिछले एक साल में 500 बाइकें चुराकर लगा चुका है ठिकाने

नई दिल्ली: दिल्ली के अशोक विहार कॉलोनी में मई में कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर करोड़ों की डकैती करने वाले चार बदमाशों को द्वारका जिले की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. एक आरोपी अभी फरार है. आरोपियों पर दिल्ली पुलिस ने दो लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था. क्राइम ब्रांच के स्पेशल पुलिस कमिश्नर आरएस यादव ने बताया कि आरोपियों की पहचान मंगोलपुरी निवासी जितेंद्र उर्फ संजू, यूपी के संभाल निवासी अजय पाल, उत्तराखंड के खड़गपुर निवासी छुट्टन लाल और महिपाल के रूप में हुई है. वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी मंगोलपुरी निवासी मिराज उर्फ मेहराज अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त एक कट्टा और दो कारतूस बरामद किया है.

ऑफिस की ग्रिल काटकर घुसे थे घर में
गौरतलब है कि सात मई को अशोक विहार थाना क्षेत्र में पेपर के एक कारोबारी को परिवार समेत बंधक बनाकर उसके घर से बदमाशों ने 1.38 करोड़ रुपए नगद और सोने चांदी के दो किलो गहने लूट लिए थे. इस वारदात को पांच बदमाशों ने अंजाम दिया था. हथियारबंद ये बदमाश ग्राउंड फ्लोर पर स्थित पीड़ित के ऑफिस की ग्रिल काटकर पहली मंजिल पर कोठी में घुसे थे. आरोपियों ने पहले ऑफिस में भी लूट का प्रयास किया लेकिन वहां पर कुछ भी नहीं मिला तो वे पहली मंजिल पर पहुंच गए. बदमाशों ने परिवार के सभी लोगों को एक कमरे में बंद करके हथियार के बल पर धमकाया और एक-एक कर सबसे घर में मौजूद कैश और गहनों की जानकारी ली. इसके बाद आरोपियों ने घर से कैश और गहने समेत करीब दो करोड़ की डकैती की थी.

सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी लूट ले गए थे बदमाश

पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की. क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट कमिश्नर एसडी मिश्रा के नेतृत्व में डीसीपी क्राइम ब्रांच सतीश कुमार, एसीपी क्राइम यशपाल सिंह आदि की टीम ने मामले की जांच शुरू की. चूंकि बदमाश घर से सभी लोगों के मोबाइल और घर व ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी लूट ले गए थे, इसलिए बदमाशों की पहचान काफी मुश्किल हो गई थी. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास और गली में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला तो पता चला कि बदमाश दो काले रंग के बैग में सामान भरकर फरार हुए थे.

कई दिनों तक अपने घर भी नहीं जा पाई थी पुलिस टीम

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हेडकंस्टेबल विनोद शर्मा, इंस्पेक्टर अक्षय, पवन, विनय आदि की टीम ने यूपी, उत्तराखंड और दिल्ली एनसीआर में 50 से अधिक जगहों पर छापा मारकर सबसे पहले खड़गपुर से छुट्टन लाल को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. एक आरोपी अभी भी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. आरएस यादव ने बताया कि आरोपियों के तलाश में जुटी पुलिस की टीम कई दिनों तक अपने घर भी नहीं जा पाई थी.


ये भी पढ़ें: Delhi Police: डकैती कर भाग रहे गोगी गैंग के 3 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, हथियार बरामद

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: मेवाती ऑटो लिफ्टर गैंग का बदमाश गिरफ्तार, पिछले एक साल में 500 बाइकें चुराकर लगा चुका है ठिकाने

Last Updated : Aug 14, 2023, 4:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.