नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामलों में हुई बढ़ोतरी के साथ ही कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक्शन में भी तेजी आई है, लेकिन कई जगहों पर सिविल डिफेंस के जवानों द्वारा चालान को लेकर विवाद हो रहे हैं.
इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव से सभी डीसीपी को निर्देश दिए हैं कि वह सिविल डिफेंस के जवानों से दूरी बनाकर रहें. इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि वह चालान के लिए पुलिस बेरिकेड का इस्तेमाल न करें.
ज्यादा से ज्यादा चालान करने के निर्देश
राजधानी में बढ़ रहे कोविड के मामलों को लेकर पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने सभी जिला डीसीपी के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने कहा कि पुलिस को कोविड नियमों का पालन करने के लिए गंभीरता से काम करने की आवश्यकता है. सार्वजनिक जगह जैसे रेस्तरां, बैंक्वेट हॉल, पार्क आदि में जाकर उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वहां कोविड नियमों का उल्लंघन न हो.
जहां कोविड नियमों का उल्लंघन हो रहा हो, वहां चालान किये जायें. उन्होंने कुछ जिलों में चालान की कम संख्या पर असंतोष जताते हुए सभी डीसीपी को निर्देश दिए हैं कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में चालान करें. इससे लोग कोविड नियमों का पालन करेंगे एवं कोरोना की रफ्तार में कमी आएगी.
इसे भी पढ़ें- ससुराल वालों ने बहु को घर से निकाला, महिला ने दर्ज कराई शिकायत
बेरिकेड की इस्तेमाल न करें सिविल डिफेंस कर्मचारी
पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव की तरफ से कहा गया है कि दिल्ली पुलिस के सभी डीसीपी इस बात का खास तौर से ध्यान रखें कि सिविल डिफेंस के कर्मचारी चालान के लिए उनके बेरिकेड का इस्तेमाल न करें. अगर अवैध तरीके से कहीं पर सिविल डिफेंस के कर्मचारी चालान कर रहे हों तो इसे लेकर डीसीपी द्वारा संबंधित अधिकारी को जानकारी दी जाए.
दिल्ली पुलिस को उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि वह चालान करने के दौरान सिविल डिफेंस के कर्मचारियों का साथ न लें. दिल्ली पुलिस को अपने ही कर्मचारियों के साथ चालान करने के निर्देश पुलिस कमिश्नर की तरफ से दिए गए हैं.
कई जगह गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे
सिविल डिफेंस कर्मचारियों द्वारा कई जगहों पर गलत ढंग से चालान करने के आरोप लगे हैं. बीते जनवरी महीने में दिल्ली पुलिस ने तालकटोरा गार्डन में अवैध तरीके से कोविड-19 नियमों को लेकर चालान कर रहे तीन सिविल डिफेंस कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था. यह लोग फर्जी स्लिप लेकर तालकटोरा गार्डन में लोगों का चालान कर रहे थे.
पुलिस के संज्ञान में यह आया है कि कई सिविल डिफेंस कर्मचारियों को चालान के लिए सरकार की तरफ से कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं, लेकिन वह अवैध तरीके से लोगों का चालान कर रहे हैं. लोग उनके द्वारा किए गए व्यवहार को दिल्ली पुलिस का व्यवहार समझते हैं.
इसलिए दिल्ली पुलिस की तरफ से ट्विटर के माध्यम से भी लोगों को आगाह किया गया था. सोमवार को भी ऐसी ही एक घटना हौजरानी इलाके में हुई थी जहां पर लोगों और सिविल डिफेंस के कर्मचारियों में जमकर मारपीट हुई.