नई दिल्लीः विश्व के सबसे बड़े और मशहूर बाजारों में से एक सदर बाजार, 12 टूटी चौक से लेकर कुतुब रोड तक की मार्केट को बंद कर दिया गया है. कोविड-19 नियमों के उल्लंघन को लेकर यह कार्रवाई की गई है. डीडीएमए के आदेशों के आधार पर 13 जुलाई तक के लिए बाजार को पूरी तरीके से बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
दिल्ली के अंदर लगातार कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का उल्लंघन बड़े स्तर पर देखने को मिल रहा है. दिल्लीवासी अब भी कोरोना के नियमों का उल्लंघन धड़ल्ले से कर रहे हैं. बाजारों के अंदर न तो सोशल डिस्टेंसिंग देखने को मिल रही है और न ही मास्क पहने हुए लोग. इसकी वजह से एक के बाद एक दिल्ली में आधा दर्जन से ज्यादा बाजारों को नियमों के उल्लंघन को लेकर चेतावनी के तौर पर बंद किया जा चुका है.
दिल्ली में एशिया के सबसे बड़े होलसेल बाजार सदर बाजार के अंदर भी कुछ ऐसे ही हालात इन दिनों देखने को मिल रहे हैं, जिसके चलते अभी कुछ दिन पहले ही सदर बाजार स्थित रुई मंडी के ऊपर दो दिन का प्रतिबंध लगा दिया गया था ताकि सदर बाजार के अंदर हालात ठीक हो सकें और लोग कोरोना के नियमों का पालन भली-भांति तरीके से करें, लेकिन दो दिन के लिए रुई मंडी पर लगाए गए प्रतिबंध से दिल्लीवासियों ने कोई सबक नहीं लिया और दोबारा मार्केट खुलने के साथ ही सदर बाजार में धड़ल्ले से नियमों का उल्लंघन देखा गया.
ये भी पढ़ें- कोरोना नियमों के पालन में सख्ती : 5 जुलाई तक के लिए बंद हुआ लक्ष्मी नगर मार्केट
कोरोना नियमों का लगातार उल्लंघन होते देख DDMA ने अब 12 टूटी चौक से लेकर कुतुब रोड तक लगने वाले सदर बाजार पर 13 जुलाई तक प्रतिबंध लगा दिया है. जिसके लिए दिशानिर्देश भी जारी हो चुके है. सुबह से ही सदर बाजार क्षेत्र में प्रशासन द्वारा हलचल देखे जाने को मिल रही है. 12 टूटी चौक से लेकर कुतुब रोड तक लगे पटरी बाजार को पूरी तरीके से ना सिर्फ हटा दिया गया है बल्कि सिविल डिफेंस के जवानों की सहायता से सोशल डिस्टेंसिंग बनाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. साथ ही साथ लोगों को भी लगातार मास्क पहने के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर दिल्ली के 3 बाजार बंद
सिविल डिफेंस के अधिकारी एसके सुवर्णा ने ईटीवी भारत को बताया कि लगातार सिविल डिफेंस के जवानों द्वारा लोगों को मास्क पहनने के प्रति जागरूक किया जा रहा है. बल्कि सिविल डिफेंस के जवानों की एक बड़ी टीम दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर सदर बाजार में लगी हुई रेहडी पटरी की दुकानों को ना सिर्फ हटाया है बल्कि हालातों को भी कंट्रोल में किया है. लोगों को मास्क पहनने के प्रति जागरूक किया जा रहा है, लेकिन अगर उसके बाद भी लोग मास्क नहीं पहनते है और लापरवाही बरतते हैं तो उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई भी की जा रही है.