ETV Bharat / state

अभिताभ बच्चन ने गुरुद्वारा रकाबगंज कोविड केयर सेंटर के लिए दिए 2 करोड़, सिरसा ने जताया आभार

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा रकाबगंज साहिब गुरुद्वारे में 400 बेड का गुरु तेग बहादुर कोविड केयर सेंटर का निर्माण किया गया है. यह कोविड केयर सेंटर कल से यानी सोमवार से ऑपरेशनल हो जाएगा.

400 बेड का कोविड केयर सेंटर
400 बेड का कोविड केयर सेंटर
author img

By

Published : May 9, 2021, 6:00 PM IST

Updated : May 9, 2021, 10:36 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा रकाबगंज साहिब गुरुद्वारे में 400 बेड का गुरु तेग बहादुर कोविड केयर सेंटर का निर्माण किया गया है. यह कोविड केयर सेंटर कल से यानी सोमवार से ऑपरेशनल हो जाएगा. इस कोविड केयर सेंटर के लिए बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने दो करोड़ रुपये दिए हैं. साथ ही कई अन्य उपकरण भी उपलब्ध करवाए हैं. यहां पहले फेज में 400 ऑक्सीजन बेड का कोविड सेंटर चालू किया जा रहा है, जिसके अंदर हर तरह की फैसिलिटी होगी. ऑक्सीजन बेड से लेकर हर तरह की दवाइयां यहां उपलब्ध रहेंगी.

400 बेड का कोविड केयर सेंटर कल से होगा शुरू

कोरोना के इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की भी यहां तैनाती की गई है. हर बेड के पास ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था की गई है. यहां पर सारी व्यवस्थाएं दिल्ली सरकार के सहयोग से की जा रही है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली: घटकर 21.67 फीसदी हुई संक्रमण दर, पांच दिन बाद 300 से कम मौत




दिल्ली सरकार के सहयोग से की जा रही व्यवस्था
डीएसजीएमसी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि यहां पर सारी व्यवस्थाएं दिल्ली सरकार के सहयोग से की जा रही हैं. इस कोविड केयर सेंटर को लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल से जोड़ा गया है. अगर किसी मरीज की तबीयत ज्यादा बिगड़ती है तो उसे लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा. यहां पर डॉक्टर से लेकर नर्स तक दिल्ली सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं.

दिल्ली सरकार ने स्थानीय डीएम को इस कोविड केयर सेंटर का नोडल अधिकारी घोषित किया है. डॉक्टर नर्स सहित सभी स्टाफ दिल्ली सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे. 10 दिनों के अंदर हमने इस कोविड केयर सेंटर को तैयार किया है. सोमवार से यह कोविड केयर सेंटर पूरी तरह से ऑपरेशनल हो जाएगा. यहां सेंटर मरीजों के लिए पूरी तरह से निशुल्क है. मरीज को लाने और ले जाने के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा भी कल से शुरू की जाएगी. डॉक्टरों और नर्सों के रहने से लेकर खाने तक का इंतजाम गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी द्वारा किया जा रहा है और इसके लिए कई पदाधिकारियों की तैनाती की गई है.






गुरुद्वारा बाला साहिब में भी बनेगा कोविड केयर सेंटर
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि रकाबगंज गुरुद्वारे में कोविड केयर सेंटर के निर्माण के बाद गुरुद्वारा बाला साहिब स्थित हॉस्पिटल में भी कोविड केयर सेंटर के निर्माण का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. दूसरे चरण के अंतर्गत वहां भी कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की जाएगी.

अमिताभ बच्चन ने दी है करोड़ की धनराशि
मनजिंदर सिंह सिरसा ने भारत के प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन का विशेष धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि अमिताभ बच्चन ने इस कोविड केयर सेंटर के निर्माण के लिए दो करोड़ की धनराशि दी है. इसके साथ ही अमिताभ बच्चन द्वारा इस कोविड केयर सेंटर के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी भेजे गए हैं जिसके लिए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमिताभ बच्चन का हार्दिक अभिनंदन करती है.

नई दिल्ली: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा रकाबगंज साहिब गुरुद्वारे में 400 बेड का गुरु तेग बहादुर कोविड केयर सेंटर का निर्माण किया गया है. यह कोविड केयर सेंटर कल से यानी सोमवार से ऑपरेशनल हो जाएगा. इस कोविड केयर सेंटर के लिए बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने दो करोड़ रुपये दिए हैं. साथ ही कई अन्य उपकरण भी उपलब्ध करवाए हैं. यहां पहले फेज में 400 ऑक्सीजन बेड का कोविड सेंटर चालू किया जा रहा है, जिसके अंदर हर तरह की फैसिलिटी होगी. ऑक्सीजन बेड से लेकर हर तरह की दवाइयां यहां उपलब्ध रहेंगी.

400 बेड का कोविड केयर सेंटर कल से होगा शुरू

कोरोना के इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की भी यहां तैनाती की गई है. हर बेड के पास ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था की गई है. यहां पर सारी व्यवस्थाएं दिल्ली सरकार के सहयोग से की जा रही है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली: घटकर 21.67 फीसदी हुई संक्रमण दर, पांच दिन बाद 300 से कम मौत




दिल्ली सरकार के सहयोग से की जा रही व्यवस्था
डीएसजीएमसी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि यहां पर सारी व्यवस्थाएं दिल्ली सरकार के सहयोग से की जा रही हैं. इस कोविड केयर सेंटर को लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल से जोड़ा गया है. अगर किसी मरीज की तबीयत ज्यादा बिगड़ती है तो उसे लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा. यहां पर डॉक्टर से लेकर नर्स तक दिल्ली सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं.

दिल्ली सरकार ने स्थानीय डीएम को इस कोविड केयर सेंटर का नोडल अधिकारी घोषित किया है. डॉक्टर नर्स सहित सभी स्टाफ दिल्ली सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे. 10 दिनों के अंदर हमने इस कोविड केयर सेंटर को तैयार किया है. सोमवार से यह कोविड केयर सेंटर पूरी तरह से ऑपरेशनल हो जाएगा. यहां सेंटर मरीजों के लिए पूरी तरह से निशुल्क है. मरीज को लाने और ले जाने के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा भी कल से शुरू की जाएगी. डॉक्टरों और नर्सों के रहने से लेकर खाने तक का इंतजाम गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी द्वारा किया जा रहा है और इसके लिए कई पदाधिकारियों की तैनाती की गई है.






गुरुद्वारा बाला साहिब में भी बनेगा कोविड केयर सेंटर
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि रकाबगंज गुरुद्वारे में कोविड केयर सेंटर के निर्माण के बाद गुरुद्वारा बाला साहिब स्थित हॉस्पिटल में भी कोविड केयर सेंटर के निर्माण का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. दूसरे चरण के अंतर्गत वहां भी कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की जाएगी.

अमिताभ बच्चन ने दी है करोड़ की धनराशि
मनजिंदर सिंह सिरसा ने भारत के प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन का विशेष धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि अमिताभ बच्चन ने इस कोविड केयर सेंटर के निर्माण के लिए दो करोड़ की धनराशि दी है. इसके साथ ही अमिताभ बच्चन द्वारा इस कोविड केयर सेंटर के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी भेजे गए हैं जिसके लिए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमिताभ बच्चन का हार्दिक अभिनंदन करती है.

Last Updated : May 9, 2021, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.