ETV Bharat / state

Money Laundering Case: कोर्ट ने सुकेश के खिलाफ ED की चार्जशीट पर लिया संज्ञान, अगली सुनवाई 29 अप्रैल को

author img

By

Published : Apr 18, 2023, 4:18 PM IST

ठग सुकेश के खिलाफ जबरन वसूली और धोखा देकर ठगी करने के ED की चार्जशीट पर पटियाला हाउस कोर्ट ने संज्ञान लिया. इस मामले पर मंगलवार को सुनवाई हुई. अगली सुनवाई 29 अप्रैल को होगी.

सुकेश
सुकेश

नई दिल्ली: दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को जपना सिंह मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट का संज्ञान लिया. ED ने 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश चंद्रशेखर के अलावा तिहाड़ जेल के तीन अधिकारियों महेंद्र प्रसाद सुंदरियाल, सुंदर बोरा और धरम सिंह मीणा के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक की कोर्ट इस मामले पर अगली सुनवाई 29 अप्रैल को करेगी.

16 फरवरी को ED ने किया था अरेस्टः कारोबारी मालविंदर सिंह की पत्नी जपना सिंह की शिकायत पर ईडी ने पिछले हफ्ते सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ जबरन वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग के एक अन्य मामले में चार्जशीट दायर की. विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने मंगलवार को संज्ञान लेते हुए चार्जशीट में नामजद सभी आरोपितों को इसी साल 16 मई को पेश करने का निर्देश दिया.

इस मामले में जबरन वसूली, धोखाधड़ी और मनी-लॉन्ड्रिंग के कई मामलों का सामना कर रहे सुकेश को ईडी ने 16 फरवरी को गिरफ्तार किया था. व्यवसायी मालविंदर सिंह की पत्नी जपना सिंह से कथित रूप से 3.5 करोड़ रुपए की ठगी करने का आरोप है.

यह भी पढ़ेंः भारत में समलैंगिक विवाह पर 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर ने कह दी इतनी बड़ी बात

धोखा देने और जबरन वसूली का आरोपः सुकेश के खिलाफ दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने भी रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के पूर्व प्रमोटर की पत्नी जपना सिंह और अदिति सिंह को धोखा देने और जबरन वसूली करने का केस दर्ज किया है. साथ ही सुकेश मनी लांड्रिंग द्वारा धन की कथित हेराफेरी से संबंधित मामले में भी मंडोली जेल में न्यायिक हिरासत में है.

सुकेश और उसकी पत्नी लीना मारिया पॉल दोनों को दिल्ली पुलिस ने पिछले साल सितंबर में धोखाधड़ी के मामले में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा और प्रवर्तन निदेशालय की जांच के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज, नोरा फतेही और कई अन्य नाम सामने आए हैं, जिनसे ईडी पूछताछ भी कर चुकी है.

यह भी पढ़ेंः Ajit Pawar News : अटकलों के बीच अजित पवार ने कहा, भाजपा में जाने का सवाल ही नहीं

नई दिल्ली: दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को जपना सिंह मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट का संज्ञान लिया. ED ने 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश चंद्रशेखर के अलावा तिहाड़ जेल के तीन अधिकारियों महेंद्र प्रसाद सुंदरियाल, सुंदर बोरा और धरम सिंह मीणा के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक की कोर्ट इस मामले पर अगली सुनवाई 29 अप्रैल को करेगी.

16 फरवरी को ED ने किया था अरेस्टः कारोबारी मालविंदर सिंह की पत्नी जपना सिंह की शिकायत पर ईडी ने पिछले हफ्ते सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ जबरन वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग के एक अन्य मामले में चार्जशीट दायर की. विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने मंगलवार को संज्ञान लेते हुए चार्जशीट में नामजद सभी आरोपितों को इसी साल 16 मई को पेश करने का निर्देश दिया.

इस मामले में जबरन वसूली, धोखाधड़ी और मनी-लॉन्ड्रिंग के कई मामलों का सामना कर रहे सुकेश को ईडी ने 16 फरवरी को गिरफ्तार किया था. व्यवसायी मालविंदर सिंह की पत्नी जपना सिंह से कथित रूप से 3.5 करोड़ रुपए की ठगी करने का आरोप है.

यह भी पढ़ेंः भारत में समलैंगिक विवाह पर 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर ने कह दी इतनी बड़ी बात

धोखा देने और जबरन वसूली का आरोपः सुकेश के खिलाफ दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने भी रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के पूर्व प्रमोटर की पत्नी जपना सिंह और अदिति सिंह को धोखा देने और जबरन वसूली करने का केस दर्ज किया है. साथ ही सुकेश मनी लांड्रिंग द्वारा धन की कथित हेराफेरी से संबंधित मामले में भी मंडोली जेल में न्यायिक हिरासत में है.

सुकेश और उसकी पत्नी लीना मारिया पॉल दोनों को दिल्ली पुलिस ने पिछले साल सितंबर में धोखाधड़ी के मामले में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा और प्रवर्तन निदेशालय की जांच के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज, नोरा फतेही और कई अन्य नाम सामने आए हैं, जिनसे ईडी पूछताछ भी कर चुकी है.

यह भी पढ़ेंः Ajit Pawar News : अटकलों के बीच अजित पवार ने कहा, भाजपा में जाने का सवाल ही नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.