नई दिल्ली: महा ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लांड्रिंग केस में आरोपित फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को मंगलवार को कोर्ट ने विदेश जाने की अनुमति दे दी. करीब 11 बजे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुई जैकलीन ने कोर्ट से 25 मई से 12 जून तक विदेश यात्रा की अनुमति मांगी थी.
जैकलीन फर्नांडिस को 25 से 27 मई तक आइफा अवार्ड के लिए अबुधाबी और 28 मई से 12 जून तक फिल्म की शूटिंग के लिए मिलान जाने की अनुमति मिली है. 200 करोड़ रुपये की मनी लांड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुकेश चंद्रशेखर के साथ ही अपनी चार्जशीट में जैकलीन को भी आरोपी बनाया है. वहीं, सुकेश द्वारा अभिनेत्री नोरा फतेही को भी गिफ्ट देने की बात कहने पर नोरा फतेही ने भी जैकलीन पर मानहानि का केस दायर किया है. इस मामले में भी जैकलीन पटियाला हाउस कोर्ट में चक्कर लगा रही हैं.
-
#WATCH | Actress Jacqueline Fernandez arrives at Delhi's Patiala House Court seeking permission to travel abroad. pic.twitter.com/RVVCXmOi8m
— ANI (@ANI) May 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Actress Jacqueline Fernandez arrives at Delhi's Patiala House Court seeking permission to travel abroad. pic.twitter.com/RVVCXmOi8m
— ANI (@ANI) May 23, 2023#WATCH | Actress Jacqueline Fernandez arrives at Delhi's Patiala House Court seeking permission to travel abroad. pic.twitter.com/RVVCXmOi8m
— ANI (@ANI) May 23, 2023
बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी जैकलिन से भी लंबी पूछताछ कर चुकी है. एजेंसी का दावा है कि उसके पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि सुकेश ने 200 करोड़ रूपये की ठगी के पैसों से जैकलीन फर्नांडिस को भी फायदा पहुंचाया है. सुकेश ने जैकलीन को जो करोड़ों रुपये के गिफ्ट दिए थे उसे भी ईडी जब्त कर चुकी है. बताया जाता है कि जैकलीन ने सुकेश से उस समय भी मुलाकात की, जब वह जेल में बंद था.
ये भी पढ़ें : UPSC 2022 Exam results : सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित, इशिता किशोर ने किया टॉप