ETV Bharat / state

Money Laundering Case: कोर्ट से जैकलीन फर्नांडिस को विदेश यात्रा की मिली अनुमति - अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज

सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये की ठगी मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज भी आरोपी हैं. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेत्री आज फिर दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुई हैं. इस दौरान उन्होंने कोर्ट से विदेश यात्रा करने की परमिशन मांगी है, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया.

delhi news
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज
author img

By

Published : May 23, 2023, 5:24 PM IST

नई दिल्ली: महा ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लांड्रिंग केस में आरोपित फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को मंगलवार को कोर्ट ने विदेश जाने की अनुमति दे दी. करीब 11 बजे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुई जैकलीन ने कोर्ट से 25 मई से 12 जून तक विदेश यात्रा की अनुमति मांगी थी.

जैकलीन फर्नांडिस को 25 से 27 मई तक आइफा अवार्ड के लिए अबुधाबी और 28 मई से 12 जून तक फिल्म की शूटिंग के लिए मिलान जाने की अनुमति मिली है. 200 करोड़ रुपये की मनी लांड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुकेश चंद्रशेखर के साथ ही अपनी चार्जशीट में जैकलीन को भी आरोपी बनाया है. वहीं, सुकेश द्वारा अभिनेत्री नोरा फतेही को भी गिफ्ट देने की बात कहने पर नोरा फतेही ने भी जैकलीन पर मानहानि का केस दायर किया है. इस मामले में भी जैकलीन पटियाला हाउस कोर्ट में चक्कर लगा रही हैं.

बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी जैकलिन से भी लंबी पूछताछ कर चुकी है. एजेंसी का दावा है कि उसके पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि सुकेश ने 200 करोड़ रूपये की ठगी के पैसों से जैकलीन फर्नांडिस को भी फायदा पहुंचाया है. सुकेश ने जैकलीन को जो करोड़ों रुपये के गिफ्ट दिए थे उसे भी ईडी जब्त कर चुकी है. बताया जाता है कि जैकलीन ने सुकेश से उस समय भी मुलाकात की, जब वह जेल में बंद था.

ये भी पढ़ें : UPSC 2022 Exam results : सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित, इशिता किशोर ने किया टॉप

नई दिल्ली: महा ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लांड्रिंग केस में आरोपित फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को मंगलवार को कोर्ट ने विदेश जाने की अनुमति दे दी. करीब 11 बजे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुई जैकलीन ने कोर्ट से 25 मई से 12 जून तक विदेश यात्रा की अनुमति मांगी थी.

जैकलीन फर्नांडिस को 25 से 27 मई तक आइफा अवार्ड के लिए अबुधाबी और 28 मई से 12 जून तक फिल्म की शूटिंग के लिए मिलान जाने की अनुमति मिली है. 200 करोड़ रुपये की मनी लांड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुकेश चंद्रशेखर के साथ ही अपनी चार्जशीट में जैकलीन को भी आरोपी बनाया है. वहीं, सुकेश द्वारा अभिनेत्री नोरा फतेही को भी गिफ्ट देने की बात कहने पर नोरा फतेही ने भी जैकलीन पर मानहानि का केस दायर किया है. इस मामले में भी जैकलीन पटियाला हाउस कोर्ट में चक्कर लगा रही हैं.

बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी जैकलिन से भी लंबी पूछताछ कर चुकी है. एजेंसी का दावा है कि उसके पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि सुकेश ने 200 करोड़ रूपये की ठगी के पैसों से जैकलीन फर्नांडिस को भी फायदा पहुंचाया है. सुकेश ने जैकलीन को जो करोड़ों रुपये के गिफ्ट दिए थे उसे भी ईडी जब्त कर चुकी है. बताया जाता है कि जैकलीन ने सुकेश से उस समय भी मुलाकात की, जब वह जेल में बंद था.

ये भी पढ़ें : UPSC 2022 Exam results : सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित, इशिता किशोर ने किया टॉप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.