ETV Bharat / state

डॉक्टर खुदकुशी मामलाः CFSL की रिपोर्ट से तय होगा AAP MLA का भविष्य, जाएंगे जेल या रहेंगे आजाद

डॉक्टर की खुदकुशी के मामले (Doctor Suicide Case) में एफएसएल से स्पष्ट रिपोर्ट नहीं आने के चलते अदालत ने आवाज के नमूने की जांच सीबीआई की लैब से करवाने के आदेश दिए हैं.

court orders cfsl to test voice sample of mla in doctor suicide
डॉक्टर खुदकुशी मामला
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 2:32 PM IST

नई दिल्लीः डॉक्टर की खुदकुशी के मामले (Deoli Doctor Suicide Case) में आरोपी देवली विधानसभा से विधायक प्रकाश जारवाल (MLA Prakash Jarwal) का भविष्य अब सीएफएसएल से होने वाली जांच पर आकर टिक गया है. एफएसएल से स्पष्ट रिपोर्ट नहीं आने के चलते अदालत ने उनके आवाज के नमूने की जांच सीबीआई की लैब से करवाने के आदेश दिए हैं. इस रिपोर्ट से तय होगा कि डॉक्टर को धमकाने वाले प्रकाश जारवाल थे या नहीं.

अगर आवाज मैच कर जाती है तो उन्हें इस मामले में सजा भी हो सकती है. जानकारी के अनुसार देवली इलाके में रहने वाले एक डॉक्टर ने अप्रैल 2020 में खुदकुशी कर ली थी. खुदकुशी करने से कुछ समय पहले उनके मोबाइल पर विधायक प्रकाश जारवाल के मोबाइल से कॉल आया था. यह कॉल डॉक्टर के नौकर रेवधर भट्ट ने उठाई थी और मोबाइल में यह कॉल रिकॉर्ड हो गई थी.

CFSL की रिपोर्ट से तय होगा AAP MLA का भविष्य..!

इसमें कॉल करने वाले ने कहा था कि अगर जल्द ही डॉक्टर ने उनसे बात नहीं की तो वह परलोक सिधार जाएगा. इस कॉल के कुछ देर बाद डॉक्टर ने खुदकुशी कर ली थी. खुदकुशी के बाद इस मामले में नेबसराय थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली थी. छानबीन के बाद पुलिस में आरोपी विधायक को गिरफ्तार कर लिया था.

court orders cfsl to test voice sample of mla in doctor suicide
आदेश कॉपी

विधायक की आवाज नहीं हो सकी मैच

इस मामले में पुलिस ने जब डॉक्टर के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली तो यह साफ हो गया कि धमकी भरा कॉल प्रकाश जारवाल के मोबाइल से किया गया था. इसलिए एफएसएल में उस बातचीत की रिकॉर्डिंग को जांच के लिए भेजा गया जो मोबाइल में रिकॉर्ड हुई थी. इसके साथ ही डॉक्टर के नौकर रेवधर एवं विधायक प्रकाश जारवाल के आवाज का नमूना भी जांच के लिए भेजा गया.

अदालत में पेश की गई एफएसएल की रिपोर्ट में बताया गया है कि मोबाइल में मौजूद रिकॉर्डिंग से किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं हुई है. नौकर रेवधर की आवाज का नमूना रिकॉर्डिंग में मौजूद आवाज से मेल खा रहा है. लेकिन इस बात की स्पष्ट तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी कि दूसरी आवाज विधायक प्रकाश जारवाल की है या नहीं.

ये भी पढ़ेंः-डॉक्टर सुसाइड मामले में AAP विधायक प्रकाश जारवाल को मिली जमानत

सीबीआई की सीएफएसएल में होगी नमूने की जांच

विधायक प्रकाश जारवाल के अधिवक्ता रवि दराल ने अदालत को बताया कि इस मामले में विधायक प्रकाश जारवाल निर्दोष हैं. वहीं पुलिस की तरफ से अदालत में अपील की गई कि मामला विधायक से जुड़ा होने के चलते इस रिकॉर्डिंग की जांच सीबीआई की सीएफएसएल से करवाने के आदेश दिए जाएं.

अदालत ने पुलिस की अपील को मंजूर करते हुए सीएफएसएल से इस रिकॉर्डिंग की जांच के लिए आदेश दिए हैं. अब सीएफएसएल की जांच से यह स्पष्ट हो जाएगा कि विधायक की आवाज रिकॉर्डिंग में है या नहीं. अदालत ने इस मामले में सीएफएसएल जांच करवाने के बाद उसकी रिपोर्ट को जल्द से जल्द अदालत के समक्ष पेश करने को कहा है.

नई दिल्लीः डॉक्टर की खुदकुशी के मामले (Deoli Doctor Suicide Case) में आरोपी देवली विधानसभा से विधायक प्रकाश जारवाल (MLA Prakash Jarwal) का भविष्य अब सीएफएसएल से होने वाली जांच पर आकर टिक गया है. एफएसएल से स्पष्ट रिपोर्ट नहीं आने के चलते अदालत ने उनके आवाज के नमूने की जांच सीबीआई की लैब से करवाने के आदेश दिए हैं. इस रिपोर्ट से तय होगा कि डॉक्टर को धमकाने वाले प्रकाश जारवाल थे या नहीं.

अगर आवाज मैच कर जाती है तो उन्हें इस मामले में सजा भी हो सकती है. जानकारी के अनुसार देवली इलाके में रहने वाले एक डॉक्टर ने अप्रैल 2020 में खुदकुशी कर ली थी. खुदकुशी करने से कुछ समय पहले उनके मोबाइल पर विधायक प्रकाश जारवाल के मोबाइल से कॉल आया था. यह कॉल डॉक्टर के नौकर रेवधर भट्ट ने उठाई थी और मोबाइल में यह कॉल रिकॉर्ड हो गई थी.

CFSL की रिपोर्ट से तय होगा AAP MLA का भविष्य..!

इसमें कॉल करने वाले ने कहा था कि अगर जल्द ही डॉक्टर ने उनसे बात नहीं की तो वह परलोक सिधार जाएगा. इस कॉल के कुछ देर बाद डॉक्टर ने खुदकुशी कर ली थी. खुदकुशी के बाद इस मामले में नेबसराय थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली थी. छानबीन के बाद पुलिस में आरोपी विधायक को गिरफ्तार कर लिया था.

court orders cfsl to test voice sample of mla in doctor suicide
आदेश कॉपी

विधायक की आवाज नहीं हो सकी मैच

इस मामले में पुलिस ने जब डॉक्टर के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली तो यह साफ हो गया कि धमकी भरा कॉल प्रकाश जारवाल के मोबाइल से किया गया था. इसलिए एफएसएल में उस बातचीत की रिकॉर्डिंग को जांच के लिए भेजा गया जो मोबाइल में रिकॉर्ड हुई थी. इसके साथ ही डॉक्टर के नौकर रेवधर एवं विधायक प्रकाश जारवाल के आवाज का नमूना भी जांच के लिए भेजा गया.

अदालत में पेश की गई एफएसएल की रिपोर्ट में बताया गया है कि मोबाइल में मौजूद रिकॉर्डिंग से किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं हुई है. नौकर रेवधर की आवाज का नमूना रिकॉर्डिंग में मौजूद आवाज से मेल खा रहा है. लेकिन इस बात की स्पष्ट तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी कि दूसरी आवाज विधायक प्रकाश जारवाल की है या नहीं.

ये भी पढ़ेंः-डॉक्टर सुसाइड मामले में AAP विधायक प्रकाश जारवाल को मिली जमानत

सीबीआई की सीएफएसएल में होगी नमूने की जांच

विधायक प्रकाश जारवाल के अधिवक्ता रवि दराल ने अदालत को बताया कि इस मामले में विधायक प्रकाश जारवाल निर्दोष हैं. वहीं पुलिस की तरफ से अदालत में अपील की गई कि मामला विधायक से जुड़ा होने के चलते इस रिकॉर्डिंग की जांच सीबीआई की सीएफएसएल से करवाने के आदेश दिए जाएं.

अदालत ने पुलिस की अपील को मंजूर करते हुए सीएफएसएल से इस रिकॉर्डिंग की जांच के लिए आदेश दिए हैं. अब सीएफएसएल की जांच से यह स्पष्ट हो जाएगा कि विधायक की आवाज रिकॉर्डिंग में है या नहीं. अदालत ने इस मामले में सीएफएसएल जांच करवाने के बाद उसकी रिपोर्ट को जल्द से जल्द अदालत के समक्ष पेश करने को कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.