ETV Bharat / state

कोर्ट ने AAP विधायक मनोज कुमार को दी राहत, सजा कम कर लगाया जुर्माना - स्पेशल जज अजय कुमार कुहार

राऊज एवेन्यू कोर्ट के सेशंस जज ने 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान लोकसेवक को काम करने से रोकने और दुर्व्यवहार करने के मामले में कोंडली से आम आदमी पार्टी के विधायक मनोज कुमार की सजा तीन महीने की कैद से कम कर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

AAP MLA MANOJ KUMAR
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 2:44 AM IST

नई दिल्ली: साल 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान एक मतदान केंद्र के पास उपद्रव करने के लिए दोषी ठहराए गए आम आदमी पार्टी के एक विधायक को विशेष अदालत ने बुधवार को राहत दी है.

राऊज एवेन्यू कोर्ट के सेशंस जज ने 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान लोकसेवक को काम करने से रोकने और दुर्व्यवहार करने के मामले में कोंडली से आम आदमी पार्टी के विधायक मनोज कुमार की सजा तीन महीने की कैद से कम कर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

10 हजार का लगाया जुर्माना
स्पेशल जज अजय कुमार कुहार ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की ओर से मिली तीन महीने की कैद की सजा को रद्द करते हुए मनोज कुमार को दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.
सेशंस कोर्ट ने मनोज कुमार को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की ओर से दोषी करार देने के फैसले को सही करार दिया है. सेशंस कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि मनोज कुमार चुनाव लड़ रहे थे इसलिए उनसे उम्मीद की जाती थी कि वे चुनाव प्रक्रिया को बाधित नहीं करें.

'दूसरे कानूनी विकल्प मौजूद'
कोर्ट ने कहा कि मनोज कुमार के पास दूसरे कानूनी विकल्प मौजूद थे. सेशंस कोर्ट ने मनोज कुमार को लोकसेवक को काम में बाधा डालने के आरोपों से बरी कर दिया. सेशंस कोर्ट ने पाया कि जेल में जाने से किसी के जीवन पर असर पड़ता है. सेशंस कोर्ट ने कहा कि मनोज कुमार को पहले कभी दोषी भी नहीं पाया गया है इसलिए उन्हें दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाता है.

पिछले 25 जून को एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने मनोज कुमार को तीन महीने की कैद की सजा सुनाई थी.

नई दिल्ली: साल 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान एक मतदान केंद्र के पास उपद्रव करने के लिए दोषी ठहराए गए आम आदमी पार्टी के एक विधायक को विशेष अदालत ने बुधवार को राहत दी है.

राऊज एवेन्यू कोर्ट के सेशंस जज ने 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान लोकसेवक को काम करने से रोकने और दुर्व्यवहार करने के मामले में कोंडली से आम आदमी पार्टी के विधायक मनोज कुमार की सजा तीन महीने की कैद से कम कर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

10 हजार का लगाया जुर्माना
स्पेशल जज अजय कुमार कुहार ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की ओर से मिली तीन महीने की कैद की सजा को रद्द करते हुए मनोज कुमार को दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.
सेशंस कोर्ट ने मनोज कुमार को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की ओर से दोषी करार देने के फैसले को सही करार दिया है. सेशंस कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि मनोज कुमार चुनाव लड़ रहे थे इसलिए उनसे उम्मीद की जाती थी कि वे चुनाव प्रक्रिया को बाधित नहीं करें.

'दूसरे कानूनी विकल्प मौजूद'
कोर्ट ने कहा कि मनोज कुमार के पास दूसरे कानूनी विकल्प मौजूद थे. सेशंस कोर्ट ने मनोज कुमार को लोकसेवक को काम में बाधा डालने के आरोपों से बरी कर दिया. सेशंस कोर्ट ने पाया कि जेल में जाने से किसी के जीवन पर असर पड़ता है. सेशंस कोर्ट ने कहा कि मनोज कुमार को पहले कभी दोषी भी नहीं पाया गया है इसलिए उन्हें दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाता है.

पिछले 25 जून को एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने मनोज कुमार को तीन महीने की कैद की सजा सुनाई थी.

Intro:नई दिल्ली। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट के सेशंस जज ने2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान लोकसेवक को काम करने से रोकने और दुर्व्यवहार करने के मामले में कोंडली से आम आदमी पार्टी के विधायक मनोज कुमार की सजा तीन महीने की कैद से कम कर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।


Body:स्पेशल जज अजय कुमार कुहार ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की ओर से मिले तीन महीने की कैद की सजा को रद्द करते हुए मनोज कुमार को दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
सेशंस कोर्ट ने मनोज कुमार को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की ओर से दोषी करार देने के फैसले को सही करार दिया है। सेशंस कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि मनोज कुमार चुनाव लड़ रहे थे इसलिए उनसे उम्मीद की जाती थी कि वे चुनाव प्रक्रिया को बाधित नहीं करें । कोर्ट ने कहा कि मनोज कुमार के पास दूसरे कानूनी विकल्प मौजूद थे। सेशंस कोर्ट ने मनोज कुमार को लोकसेवक को काम में बाधा डालने के आरोपों से बरी कर दिया। सेशंस कोर्ट ने पाया कि जेल में जाने से किसी के जीवन पर असर पड़ता है। सेशंस कोर्ट ने कहा कि मनोज कुमार को पहले कभी दोषी भी नहीं पाया गया है इसलिए उन्हें दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाता है।
पिछले 25 जून को एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने मनोज कुमार को तीन महीने की कैद की सजा सुनाई थी।
घटना 4 दिसंबर 2013 की है जब कोंडली विधानसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनोज कुमार अपने 50-60 समर्थकों के साथ एमसीडी प्राईमरी स्कूल, 19 ब्लॉक, कल्याणपुरी के पोलिंग बूथ के बाहर नारेबाजी करने लगे। मनोज कुमार पर आरोप था कि उन्होंने बूथ का मेन गेट बंद कर दिया और मतदान कार्य में बाधा डालने लगे। इस बात की शिकायत सेक्टर अफसर सुप्रियो समादार ने कल्याणपुरी थाने में दर्ज कराई। उस चुनाव में मनोज कुमार ने जीत हासिल की थी। इस मामले में मनोज कुमार को अधिकतम तीन महीने की जेल या जुर्माना या दोनों हो सकती है।



Conclusion:मामले की सुनवाई के दौरान मनोज कुमार ने कोर्ट से कहा कि वे निर्दोष हैं। उन्होंने कहा कि कुछ घटनाएं जरुर हुई थीं लेकिन बाकी के बारे में वे नहीं जानते हैं। ये मामला राजनीति से प्रेरित है। जब से बीजेपी केंद्र में आई है उसने आम आदमी पार्टी के लोगों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उन्हें फंसाया जा रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.