ETV Bharat / state

आर्म्स एक्ट से जुड़े मामले में कोर्ट ने आरोपी को जमानत देने से किया इनकार - सीसीटीवी फुटेज भी ठोस साक्ष्य

कड़कड़डूमा कोर्ट ने आर्म्स एक्ट से जुड़े मामले में सुनवाई करते हुए आरोपी सादिल की अंतरिम जमानत अर्जी खारिज कर दी. कोर्ट ने कहा कि आरोपी पर लगे आरोप काफी गंभीर है और सीसीटीवी फुटेज भी ठोस साक्ष्य है.

delhi news
कोर्ट ने आरोपी को जमानत देने से किया इंकार
author img

By

Published : Jun 7, 2023, 9:32 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर थाने से आर्म्स एक्ट से जुड़े मामले में आरोपी सादिल ने अपने वकील के माध्यम से कड़कड़डूमा कोर्ट में अंतरिम जमानत के लिए अर्जी दाखिल की. कोर्ट के अतरिक्त सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार ने ये कहते हुए अर्जी खारिज दी कि पुलिस रिकॉर्ड में आरोपी का नाम गलत दर्ज होने के बावजूद सीसीटीवी फुटेज के साक्ष्य को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. आवेदक/आरोपी सादिल को सीसीटीवी फुटेज में अपने अन्य सहआरोपी साथियों के साथ बंदूक लहराते व चलाते साफ-साफ देखा जा सकता है. इसलिए इस अंतरिम जमानत अर्जी खारिज कर दी.

बचाव पक्ष के वकील ने कोर्ट के समक्ष अपनी दलील दी कि आरोपी का नाम पुलिस आरोप पत्र में नहीं है. उसके नाम के स्थान और सादिल कि जगह साहिल लिखा हुआ है और सीसीटीवी फुटेज में वो साफ नजर नहीं आ रहा है. वकील ने इस बात पर जोर दिया कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी राजा व आवेदक का भाई दिखाई दे रहा है, पर आवेदक/आरोपी की पहचान नहीं हो पा रही है.

वहीं, सरकारी वकील ने कोर्ट में कहा कि आवेदक/आरोपी पर एक अन्य एफआईआर हत्या की कोशिश से जुड़ा मामला भी चल रहा है. इसके बावजूद आर्म्स एक्ट की धारा 24 और 25 में भी आवेदक आरोपी है, जिसके लिए आवेदक को गिरफ्तार किया जाना बहुत जरूरी है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार बिरजू की पुत्री ने अपनी शिकायत में बताया था कि 7/5/2023 को रात्रि 10:30 बजे उनके पड़ोसी सोनू को कई लोग मारपीट व झगड़ा कर रहे हैं और अचानक 4-5 लोग उनकी गली में आते हैं और हवा में गोली चलाकर गली में खड़े लोगों को धमकी देते हैं. शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी कॉल पर पुलिस गली में आई थी और उन्होंने वहां से गोली के दो खाली खोल भी बरामद कर लिए हैं.

ये भी पढ़ें : Karkardooma Court ने व्यक्ति को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी को अंतरिम जमानत देने से मना किया

कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपने फैसले में कहा कि आरोपी पर लगे आरोप काफी गंभीर है और सीसीटीवी फुटेज भी ठोस साक्ष्य है, इसलिए आरोपी को हिरासत में लिया जाना बहुत जरूरी है और आवेदक की इस जमानत अर्जी को खारिज किया जाता है.

ये भी पढ़ें : कड़कड़डूमा कोर्ट में वकील और पुलिस ने एक-दूसरे पर लगाया मारपीट का आरोप

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर थाने से आर्म्स एक्ट से जुड़े मामले में आरोपी सादिल ने अपने वकील के माध्यम से कड़कड़डूमा कोर्ट में अंतरिम जमानत के लिए अर्जी दाखिल की. कोर्ट के अतरिक्त सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार ने ये कहते हुए अर्जी खारिज दी कि पुलिस रिकॉर्ड में आरोपी का नाम गलत दर्ज होने के बावजूद सीसीटीवी फुटेज के साक्ष्य को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. आवेदक/आरोपी सादिल को सीसीटीवी फुटेज में अपने अन्य सहआरोपी साथियों के साथ बंदूक लहराते व चलाते साफ-साफ देखा जा सकता है. इसलिए इस अंतरिम जमानत अर्जी खारिज कर दी.

बचाव पक्ष के वकील ने कोर्ट के समक्ष अपनी दलील दी कि आरोपी का नाम पुलिस आरोप पत्र में नहीं है. उसके नाम के स्थान और सादिल कि जगह साहिल लिखा हुआ है और सीसीटीवी फुटेज में वो साफ नजर नहीं आ रहा है. वकील ने इस बात पर जोर दिया कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी राजा व आवेदक का भाई दिखाई दे रहा है, पर आवेदक/आरोपी की पहचान नहीं हो पा रही है.

वहीं, सरकारी वकील ने कोर्ट में कहा कि आवेदक/आरोपी पर एक अन्य एफआईआर हत्या की कोशिश से जुड़ा मामला भी चल रहा है. इसके बावजूद आर्म्स एक्ट की धारा 24 और 25 में भी आवेदक आरोपी है, जिसके लिए आवेदक को गिरफ्तार किया जाना बहुत जरूरी है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार बिरजू की पुत्री ने अपनी शिकायत में बताया था कि 7/5/2023 को रात्रि 10:30 बजे उनके पड़ोसी सोनू को कई लोग मारपीट व झगड़ा कर रहे हैं और अचानक 4-5 लोग उनकी गली में आते हैं और हवा में गोली चलाकर गली में खड़े लोगों को धमकी देते हैं. शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी कॉल पर पुलिस गली में आई थी और उन्होंने वहां से गोली के दो खाली खोल भी बरामद कर लिए हैं.

ये भी पढ़ें : Karkardooma Court ने व्यक्ति को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी को अंतरिम जमानत देने से मना किया

कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपने फैसले में कहा कि आरोपी पर लगे आरोप काफी गंभीर है और सीसीटीवी फुटेज भी ठोस साक्ष्य है, इसलिए आरोपी को हिरासत में लिया जाना बहुत जरूरी है और आवेदक की इस जमानत अर्जी को खारिज किया जाता है.

ये भी पढ़ें : कड़कड़डूमा कोर्ट में वकील और पुलिस ने एक-दूसरे पर लगाया मारपीट का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.