नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने नॉर्थ एमसीडी में एक हफ्ते से खाली पड़े कांग्रेस दल के नेता पद के नाम का ऐलान कर दिया है. आनंद पर्वत से आने वाली पार्षद प्रेरणा सिंह को मुकेश गोयल के बाद अब नॉर्थ एमसीडी में कांग्रेस दल की जिम्मेदारी दी गई है. प्रेरणा ने कांग्रेस की तेजतर्रार प्रखर वक्ता हैं. उन्होंने वकालत की पढ़ाई भी की है.
दिल्ली में कांग्रेस के कई नेता पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टियों में जा रहे हैं, जिसके बाद कांग्रेस के कई अहम पद खाली पड़े हुए हैं. इन्ही में से एक उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस दल के नेता का पद भी खाली पड़ा हुआ था, जो कि मुकेश गोयल के पार्टी छोड़ने के बाद खाली हुआ था. शुक्रवार को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस पद के लिए नए नेता की घोषणा कर दी है. आनंद पर्वत क्षेत्र की पार्षद प्रेरणा सिंह को नॉर्थ एमसीडी में कांग्रेस दल का नेता बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- मुकेश गोयल ने कांग्रेस छोड़ने की बताई वजह, कहा- पार्टी में नहीं मिली तरजीह
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने प्रेरणा सिंह पर भरोसा जताते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी है. उनके पति तरुण सिंह भी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. प्रेरणा सिंह को यह जिम्मेदारी ऐसे समय में दी गई है जब निगम में कांग्रेस के नेता पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं. अब देखना होगा कि प्रेरणा सिंह नॉर्थ एमसीडी में कांग्रेस को कैसे मजबूत करती हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi MCD Election 2022 : दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका, मुकेश गोयल 'आप' में शामिल हुए