नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय ने इस बार म्यूजिक, फिजिकल एजुकेशन और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी सहित स्पोर्ट्स कोटे के स्नातक और परास्नातक समेत सभी कोर्स में ऑनलाइन प्रोसेस के जरिए ही दाखिला लेने का फैसला किया है. बता दें कि हर साल ईसीए के छात्रों का परफॉर्मेंस बेस्ट एंट्रेंस टेस्ट देना होता था लेकिन इस बार स्थिति को देखते हुए डीयू ने इन छात्रों की परफॉर्मेंस का वीडियो लेने का फैसला किया है जिसके आधार पर छात्रों को शॉर्टलिस्ट कर ऑनलाइन इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय सभी विषयों में दाखिले की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन कर रहा है. वहीं इसी कड़ी में डीयू प्रशासन की स्टैंडिंग कमेटी में यह फैसला किया गया है कि म्यूजिक और फिजिकल एजुकेशन के साथ-साथ एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी और स्पोर्ट्स कोटे के भी सभी कोर्स में दाखिला ऑनलाइन ही लिया जाए.
यूट्यूब पर अपलोड करना होगा वीडियो
इस फैसले के तहत डीयू के संगीत विभाग में दाखिला लेने वाले छात्रों को हर साल की तरह इस बार प्रैक्टिकल एंट्रेंस टेस्ट नहीं देना होगा, बल्कि मिली जानकारी के अनुसार छात्रों को 7 मिनट का अपना वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करना होगा. वीडियो अपलोड करने के बाद इस वीडियो को अनलिस्टेड मार्क करना होगा. जिससे कोई भी इस वीडियो को देख ना पाए. वहीं ऑनलाइन दाखिला फॉर्म भरते समय छात्र इस वीडियो का लिंक अपने एप्लीकेशन फॉर्म में लिखेंगे. जिसके आधार पर छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और उन्हें ऑनलाइन इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि वीडियो के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ की जाती है तो उसे रिजेक्ट कर दिया जाएगा.
संगीत विभाग में कई कोर्स
बता दें कि डीयू के संगीत विभाग में कई कोर्स कराए जाते हैं जिसमें बीए ऑनर्स इन हिंदुस्तानी म्यूजिक, बीए ऑनर्स इन कर्नाटक म्यूजिक और बीए ऑनर्स इन पर्कशन म्यूजिक. वहीं यह संगीत विभाग हिंदुस्तानी, कर्नाटक और पर्कशन म्यूजिक में मास्टर भी करवाता है जबकि हिंदुस्तानी और कर्नाटक म्यूजिक में छात्र एमफिल भी करते हैं. वहीं कई छात्र हिंदुस्तानी, कर्नाटक और पर्कशन में पीएचडी की भी डिग्री लेते हैं.
ईसीए केटेगरी में नहीं होंगे दाखिले
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में नए सत्र में यह फैसला किया गया है कि ईसीए कैटेगरी के केवल एनएसएस और एनसीसी के लिए ही दाखिले लिए जाएंगे. इसके अलावा म्यूजिक, डांस, एनएसएस, डिजिटल मीडिया, क्रिएटिव राइटिंग, फाइन आर्ट्स, डिबेट,योगा आदि के लिए दाखिले नहीं होंगे. इसको लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय की स्टैंडिंग कमेटी का कहना है कि ईसीए बहुत ही व्यापक कोर्स है जिसमें कई तरह के कोर्स कराए जाते हैं. साथ ही सभी कोर्स की सब कैटेगरी भी होती है और इन सब के लिए ऑनलाइन ट्रायल और इंटरव्यू लेना संभव नहीं है. इसलिए इन पर दाखिले नहीं लिए जाने का फैसला किया गया है.