नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि वो ईरान में फंसे छात्रों से संपर्क करें. कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि वो इस संबंध में एक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करें. कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि वो एक हलफनामा दायर करें कि कोरोना वायरस के फैलने के बाद ईरान में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने की कोई नीति बनी है.
-
Delhi High Court asks Centre to contact Indian students in Iran, give them assurances, and submit a status report mentioning if any policy has been formulated to evacuate Indians from Iran, in wake of spreading of Coronavirus.
— ANI (@ANI) March 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Delhi High Court asks Centre to contact Indian students in Iran, give them assurances, and submit a status report mentioning if any policy has been formulated to evacuate Indians from Iran, in wake of spreading of Coronavirus.
— ANI (@ANI) March 12, 2020Delhi High Court asks Centre to contact Indian students in Iran, give them assurances, and submit a status report mentioning if any policy has been formulated to evacuate Indians from Iran, in wake of spreading of Coronavirus.
— ANI (@ANI) March 12, 2020
ईरान में फंसे छात्रों को निकालने की मांग
याचिका में मांग की गई है कि विदेश मंत्रालय को दिशा निर्देश जारी किया जाए कि वो ईरान के विश्वविद्यालयों में फंसे हुए छात्रों को बचाने के लिए प्राथमिक चिकित्सा सुविधा और मास्क की व्यवस्था करें. याचिका में कहा गया है कि ईरान सरकार ने अपने विश्वविद्यालयों को बंद कर दिया है और परीक्षाएं स्थगित कर दी है.
भारत लौटने के लिए कोई फ्लाईट नहीं मिल रही है
याचिका में कहा गया है कि ईरान में फंसे छात्र इस बात को लेकर परेशान हैं कि उनके भारत लौटने के लिए कोई फ्लाईट नहीं है. इसके लिए ईरान स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क करने की कोशिश की गई है लेकिन कोई सहायता नहीं मिली. याचिका में कहा गया है कि भारत सरकार ने चीन, जापान और इटली से भारतीय छात्रों को बचाने के लिए स्पेशल फ्लाईट की व्यवस्था की तो फिर ईरान के लिए क्यो नहीं.