नई दिल्ली: देशभर में आज 2 जनवरी को कोरोना वैक्सीन को लेकर ड्राई रन किया जा रहा है. दिल्ली की कुल तीन जगहें इसके लिए चिन्हित की गई हैं. सेंटर पर पहले ही इसे लेकर समुचित इंतजाम किए गए हैं. डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट अरवा गोपी कृष्णा यहां खुद मौजूद हैं जबकि थोड़ी देर में स्वास्थ्य मंत्री के पहुंचने की भी संभावना है. दरियागंज के ऐसे ही एक सेन्टर का ईटीवी भारत ने जायजा लिया.
सभी तैयारियां पूरी
मौजूदा समय में वैक्सीन को लेकर यहां फ्रीजर आदि का समुचित इंतजाम है. साइट पर वैक्सीनेशन ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं. वैक्सीनेशन तक के सफर में लोगों के आने और रेजिस्ट्रेशन से लेकर वैक्सीनेट होने तक इनका अहम रोल होगा. वैक्सीनेशन के बाद वर्कर्स को 30 मिनट के ऑब्जरवेशन में रखा जाएगा. इसके बाद सोशल डिस्टनसिंग का पालन कर बाहर निकल जाना होगा.
![Corona Vaccine Dry Run all arrangements ranging from Vaccination to Mandatory Waiting done in delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ndl-01-dryrunforthecovidvaccinationstarts-7201255_02012021095240_0201f_00266_859.jpg)
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी पहुचेंगे
मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह 10 बजे दरियागंज सेंटर पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी पहुचेंगे. चूंकि वैक्सीन को इमरजेंसी यूज़ की इजाजत मिली है, इसे लेकर तमाम चुनौतियों का जायजा लेने के लिए ये रन किया जा रहा है. सभी को इसे लेकर बहुत उम्मीदें हैं.