नई दिल्लीः कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए भारत सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया है. वहीं राजधानी दिल्ली में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है. इसके बाद भी दिल्ली में भी लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं दिल्ली पुलिस कोरोना योद्धा बनकर उभरी है.
वहीं पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए 2 मनोवैज्ञानिक सामने आए है. दोनों मनोवैज्ञानिक गगनदीप सिंह और सुगंध गुप्ता पुलिसकर्मियों से बातचीत कर रहे हैं. दोनों पुलिसकर्मियों बताने की कोशिश कर रहे हैं कि आप लोग कोरोना योद्धा हैं. सब लोग घर में है और आप जनता के रक्षक हैं.
रोज 10 पुलिसकर्मियों को कर रहे कवर
मनोवैज्ञानिकों ने बताया कि हर रोज हम लोग 8 से 10 पुलिस कर्मियों को कवर रहे हैं और हर रोज पुलिसकर्मियों से 1 घंटे बात भी कर रहे हैं. साथ ही उनका कहना है कि वे लोग इसके लिए कोई फीस भी नहीं ले रहे. स्वतः अमर कॉलोनी थाने आकर SHO से लेकर कॉन्सटेबल तक को कवर कर रहे हैं.