दिल्ली : सवा 2 करोड़ के पार कोरोना टेस्ट का आंकड़ा, 24 घंटे में 77 केस - कोरोना
राजधानी में बुधवार को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन (Delhi corona health bulletin) के अनुसार, 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 77 नए कोरोना केस आए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण दर 0.1 फीसदी है, जबकि सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार तीसरे दिन 0.04 फीसदी है. दिल्ली में कोरोना टेस्ट का आंकड़ा अब सवा 2 करोड़ को पार कर चुका है.
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में Corona लगातार कमजोर होता जा रहा है. दिल्ली सरकार द्वारा जारी 14 जुलाई के कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, 24 घंटे में 77 नए मामले सामने हैं. यह लगातार 14वां दिन है, जब 100 से कम नए मामले सामने आए हों, वहीं कोरोना संक्रमण दर आज 0.1 फीसदी है.
नए मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 14,35,281 हो गया है. इन 24 घंटों के दौरान 76 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं और अब कोरोना को मात देने वालो का कुल आंकड़ा 14,09,572 पर पहुंच चुका है. वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या अभी 688 है, जबकि सक्रिय मरीजों की दर लगातार तीसरे दिन 0.04 फीसदी है.
रिकवरी दर की बात करें, तो यह दर लगातार छठे दिन 98.2 फ़ीसदी है. वहीं, होम आइसोलेशन आंकड़ा घटकर 215 हो गया है. मौत के आंकड़ें देखें, तो बीते 24 घंटे के दौरान 1 मरीज की मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते दिन यह आंकड़ा 2 था. अब कोरोना से मौत का आंकड़ा 25,021 हो गया है, जबकि कोरोना मृत्यु दर 1.74 फीसदी है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली: बंद हो गईं हजार से ज्यादा वैक्सीनेशन साइट्स, मायूस लौट रहे लोग
दिल्ली में लगातार बड़ी संख्या में Corona टेस्ट हो रहे हैं और अब यह आंकड़ा सवा 2 करोड़ को पार कर चुका है बीते 24 घंटे के दौरान ही दिल्ली में कुल 76,095 कोरोना टेस्ट हुए हैं. इनमें 54,159 टेस्ट आरटीपीसीआर माध्यम से और 21,936 टेस्ट एंटीजन माध्यम से किए गए हैं. इसके बाद दिल्ली में Corona टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,25,03,065 हो चुका है. दिल्ली में कंटेनमेंट जोंस की कुल संख्या अभी 472 है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना से 350 मरीजों की मौत, सक्रिय मरीज 94 हजार से ज्यादा
ये भी पढ़ें-दो महीने में 20 फीसदी तक गिर गया हरियाणा का रिकवरी रेट, शुक्रवार को रिकॉर्ड 98 मौतें