ETV Bharat / state

DTC: कॉन्टैक्टलेस टिकटिंग के साथ डेली पास का ट्रायल शुरू, 128 बसों में होगी सुविधा - DTC Contactless Daily Pass trial started

दिल्ली परिवहन निगम ने कॉन्टैक्टलेस डेली पास जारी करने की एक नई सुविधा जोड़ी है. इसकी मदद से लोग मोबाइल में ही डेली पास दिखाकर बसों में यात्रा कर सकेंगे.

Contactless daily pass service to be started in DTC buses
कॉन्टैक्टलेस टिकटिंग
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 9:43 AM IST

नई दिल्ली: पिछले दिनों शुरू किए गए कॉन्टैक्टलेस मोबाइल टिकटिंग ट्रायल के साथ DTC यानी दिल्ली परिवहन निगम ने कॉन्टैक्टलेस डेली पास जारी करने की एक नई सुविधा जोड़ी है. इसकी मदद से लोग मोबाइल में ही डेली पास दिखाकर बसों में यात्रा कर सकेंगे. मौजूदा समय में यह ट्रायलरन गाजीपुर और हसनपुर डिपो की 128 डीटीसी बसों के साथ शुरू किया जा रहा है.

DTC से मिली जानकारी के मुताबिक टास्क फोर्स समिति की सिफारिशों पर दिल्ली परिवहन निगम ने 14 सितंबर, 2020 से मोबाइल टिकटिंग (संपर्क रहित टिकट) का वास्तविक परीक्षण शुरू किया था. जिसे अब 28.02.2021 तक बढ़ा दिया गया है. बाद में, लेडी पैसेंजरों को PINK टिकट / फ्री टिकट जारी करने की एक नई सुविधा को भी जोड़ा गया. अब, पास जारी करने को भी मौजूदा सुविधा में जोड़ दिया गया है. बसों में नए क्यूआर कोड और निर्देश पहले ही चिपका दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:-DTC की सर्विस से असंतुष्ट दिल्लीवासी, रोजाना होती है आने-जाने में परेशानी

पूरी योजना को प्रभावी ढंग से कार्यान्वित करने के लिए कंडक्टरों और यात्रियों की सहायता के लिए विभिन्न बिंदुओं पर परीक्षण का निरीक्षण करने के लिए प्रवर्तन / चेकिंग टीम भी तैनात की गई है. मौजूदा समय में ट्रायल के बाद इस बात पर विचार किया जाएगा कि पूरी योजना में क्या कुछ अड़चनें आयी और किन चीजों को सुधारा जा सकता है. जल्दी ही पूरे सिस्टम को लागू किया जाएगा.

नई दिल्ली: पिछले दिनों शुरू किए गए कॉन्टैक्टलेस मोबाइल टिकटिंग ट्रायल के साथ DTC यानी दिल्ली परिवहन निगम ने कॉन्टैक्टलेस डेली पास जारी करने की एक नई सुविधा जोड़ी है. इसकी मदद से लोग मोबाइल में ही डेली पास दिखाकर बसों में यात्रा कर सकेंगे. मौजूदा समय में यह ट्रायलरन गाजीपुर और हसनपुर डिपो की 128 डीटीसी बसों के साथ शुरू किया जा रहा है.

DTC से मिली जानकारी के मुताबिक टास्क फोर्स समिति की सिफारिशों पर दिल्ली परिवहन निगम ने 14 सितंबर, 2020 से मोबाइल टिकटिंग (संपर्क रहित टिकट) का वास्तविक परीक्षण शुरू किया था. जिसे अब 28.02.2021 तक बढ़ा दिया गया है. बाद में, लेडी पैसेंजरों को PINK टिकट / फ्री टिकट जारी करने की एक नई सुविधा को भी जोड़ा गया. अब, पास जारी करने को भी मौजूदा सुविधा में जोड़ दिया गया है. बसों में नए क्यूआर कोड और निर्देश पहले ही चिपका दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:-DTC की सर्विस से असंतुष्ट दिल्लीवासी, रोजाना होती है आने-जाने में परेशानी

पूरी योजना को प्रभावी ढंग से कार्यान्वित करने के लिए कंडक्टरों और यात्रियों की सहायता के लिए विभिन्न बिंदुओं पर परीक्षण का निरीक्षण करने के लिए प्रवर्तन / चेकिंग टीम भी तैनात की गई है. मौजूदा समय में ट्रायल के बाद इस बात पर विचार किया जाएगा कि पूरी योजना में क्या कुछ अड़चनें आयी और किन चीजों को सुधारा जा सकता है. जल्दी ही पूरे सिस्टम को लागू किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.