आपको बता दें कि ये अभियान 25 जनवरी 2019 से 26 नवंबर 2019 तक चलेगा, जिसका पहला चरण 14 फरवरी को समाप्त हो जाएगा. दिल्ली सरकार ने स्कूली छात्रों को संविधान में निहित जानकारी के प्रति जागरूक करने के लिए ये अभियान शुरू किया है. इस अभियान के पहले चरण में छात्रों को एनसीईआरटी किताबों में प्रथम पृष्ठ पर दिए गए अधिसूचना के बारे में चर्चा की जाएगी और उन्हें बताया जाएगा कि किताब और प्रियम बल का क्या संबंध है. बता दें कि इस विषय को लेकर सभी शिक्षक छात्रों से चर्चा करेंगे और जो भी निष्कर्ष निकाला जाएगा उसे #preambleandtextbooks पर ट्वीट करना होगा.
शिक्षा निदेशालय ने जारी की सूचना
इसको लेकर शिक्षा निदेशालय ने एक सूचना जारी की है, जिसमें संविधान की आत्मा कही जाने वाली अधिसूचना की विस्तृत जानकारी के साथ-साथ ये भी बताया गया है कि इस अभियान के पहले चरण में पूछ गए प्रश्न छात्रों के सामने किस प्रकार रखें जाएं और किस तरह के जवाब को अपलोड करना होगा. वहीं चर्चा के अलावा अन्य गतिविधियां जैसे... पोस्टर बनाना, उसे स्कूल के नोटिस बोर्ड पर लगाना, छात्रों को अलग-अलग समूहों में बांट कर इस प्रश्न को लेकर उनके जवाब पूछना आदि की जा सकती हैं.
इन स्कूलों में चलेगा अभियान
इस अभियान में कक्षा 6वीं से 7 वीं तक के छात्र हिस्सा लेंगे. ये अभियान शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी, गैर सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों में चलाया जाएगा. इस दौरान 6 मुख्य मुद्दे- न्याय, स्वतंत्रता, एकता, भाईचारा, लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता पर चर्चा की जाएगी.
सोशल मीडिया पर मिलेगा निष्कर्ष
वहीं जारी किए गए दिशा निर्देश में शिक्षा निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों में उपर्युक्त पूछे गए प्रश्न की चर्चा में समस्त शिक्षकों की साथ-साथ टीडीसी और मेंटर टीचर भी हिस्सा लेंगे. जो भी निष्कर्ष निकलता है उसे ट्विटर या अन्य सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाएगा.