ETV Bharat / state

सुकेश की मैनेजर पिंकी ईरानी 18 दिनों की न्यायिक हिरासत में, पढ़ें कोर्ट में उसने क्या किया खुलासा

दिल्ली की एक अदालत ने महाठग सुकेश चंद्रशेखर की मैनेजर पिंकी ईरानी को 200 करोड़ रुपये की ठगी मामले (200 crore fraud case) में 18 दिनों यानी 21 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दिल्ली पुलिस ने 30 दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग की थी. पिंकी को पुलिस ने 30 नवंबर को गिरफ्तार किया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 3, 2022, 5:52 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली की एक अदालत ने महाठग सुकेश चंद्रशेखर की मैनेजर पिंकी ईरानी को 200 करोड़ रुपये की ठगी मामले (200 crore fraud case) में 18 दिनों यानी 21 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दिल्ली पुलिस ने 30 दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग की थी, लेकिन अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने सिर्फ 18 दिनों की न्यायिक हिरासत को मंजूरी दी. दिल्ली पुलिस के अनुसार, मुंबई की रहनेवाली पिंकी ईरानी को चंद्रशेखर की बेहद करीबी सहयोगी बताया जाता है. उसने सुकेश को बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से मिलवाया था.

दिल्ली पुलिस ने कहा कि आरोपी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 30 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था और आगे की जांच करने एवं आरोपी किसी अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त न हो, इसके लिए न्यायिक हिरासत की जरूरत है. पुलिस ने कहा कि आरोपी किसी भी प्रकार के सबूतों से छेड़छाड़ अथवा गवाहों को प्रभावित न करें, इसके लिए न्यायिक हिरासत में भेजा जाना चाहिए. कोर्ट ने कहा कि आरोपी ने एक आवेदन दिया है जिसमें कहा गया है कि उसका बयान गलत तरीके से दर्ज किया गया है.

पुलिस पर गलत तरीके से बयान लेने का आरोपः पिंकी ईरानी को शनिवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया था. इसमें उसने खुलासा किया कि पुलिस ने उससे गलत तरीके से बयान ली है. उसका बयान बिल्कुल झूठा था. उसने कहा कि वह अपने सभी बयानों से मुकर रही है और इसे रिकॉर्ड में रखा जाना चाहिए. दिल्ली पुलिस ने कहा कि पिंकी ईरानी लगातार चंद्रशेखर के संपर्क में थी और उसकी आपराधिक गतिविधियों से भी अवगत थी. वह कथित तौर पर चंद्रशेखर को बहुत बड़े कारोबारी के तौर पर दिखाकर कुछ बॉलीवुड हस्तियों के साथ उसकी मुलाकात करवाई थी.

दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि पिंकी ईरानी ने ही कथित तौर पर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज सहित कई बॉलीवुड हस्तियों का परिचय ठग सुकेश चंद्रशेखर से कराया था और वह वसूली की रकम के बंटवारे में भी अहम भूमिका निभाती रही. ईडी ने तिहाड़ जेल के अंदर सुकेश चंद्रशेखर के साथ ईरानी का सामना कराया था. एक अन्य अभिनेत्री नोरा फतेही से भी ईडी ने इसी मामले के संबंध में यहां पूछताछ की थी. वहीं ईडी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से भी कई दौर की पूछताछ कर चुकी है. साथ ही उसका पिंकी ईरानी से भी सामना कराया गया है. ईडी इस मामले में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े लोगों के बारे में जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः Sidhu Moosewala Murder Case: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की NIA रिमांड चार दिन बढ़ी

बता दें, चंद्रशेखर और उनकी पत्नी लीना मारिया पॉल दोनों को दिल्ली पुलिस ने पिछले साल सितंबर में धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस ने अब तक इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. ईडी को चंद्रशेखर पर शक है. जब वह जेल में था, तब उसने कई लोगों से पैसे वसूले थे. सितंबर में ईडी ने उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया था, जिसके खिलाफ दिल्ली पुलिस ने हाल ही में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के कड़े प्रावधानों को लागू किया था.

(इनपुटः एएनआई)

नई दिल्लीः दिल्ली की एक अदालत ने महाठग सुकेश चंद्रशेखर की मैनेजर पिंकी ईरानी को 200 करोड़ रुपये की ठगी मामले (200 crore fraud case) में 18 दिनों यानी 21 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दिल्ली पुलिस ने 30 दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग की थी, लेकिन अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने सिर्फ 18 दिनों की न्यायिक हिरासत को मंजूरी दी. दिल्ली पुलिस के अनुसार, मुंबई की रहनेवाली पिंकी ईरानी को चंद्रशेखर की बेहद करीबी सहयोगी बताया जाता है. उसने सुकेश को बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से मिलवाया था.

दिल्ली पुलिस ने कहा कि आरोपी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 30 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था और आगे की जांच करने एवं आरोपी किसी अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त न हो, इसके लिए न्यायिक हिरासत की जरूरत है. पुलिस ने कहा कि आरोपी किसी भी प्रकार के सबूतों से छेड़छाड़ अथवा गवाहों को प्रभावित न करें, इसके लिए न्यायिक हिरासत में भेजा जाना चाहिए. कोर्ट ने कहा कि आरोपी ने एक आवेदन दिया है जिसमें कहा गया है कि उसका बयान गलत तरीके से दर्ज किया गया है.

पुलिस पर गलत तरीके से बयान लेने का आरोपः पिंकी ईरानी को शनिवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया था. इसमें उसने खुलासा किया कि पुलिस ने उससे गलत तरीके से बयान ली है. उसका बयान बिल्कुल झूठा था. उसने कहा कि वह अपने सभी बयानों से मुकर रही है और इसे रिकॉर्ड में रखा जाना चाहिए. दिल्ली पुलिस ने कहा कि पिंकी ईरानी लगातार चंद्रशेखर के संपर्क में थी और उसकी आपराधिक गतिविधियों से भी अवगत थी. वह कथित तौर पर चंद्रशेखर को बहुत बड़े कारोबारी के तौर पर दिखाकर कुछ बॉलीवुड हस्तियों के साथ उसकी मुलाकात करवाई थी.

दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि पिंकी ईरानी ने ही कथित तौर पर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज सहित कई बॉलीवुड हस्तियों का परिचय ठग सुकेश चंद्रशेखर से कराया था और वह वसूली की रकम के बंटवारे में भी अहम भूमिका निभाती रही. ईडी ने तिहाड़ जेल के अंदर सुकेश चंद्रशेखर के साथ ईरानी का सामना कराया था. एक अन्य अभिनेत्री नोरा फतेही से भी ईडी ने इसी मामले के संबंध में यहां पूछताछ की थी. वहीं ईडी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से भी कई दौर की पूछताछ कर चुकी है. साथ ही उसका पिंकी ईरानी से भी सामना कराया गया है. ईडी इस मामले में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े लोगों के बारे में जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः Sidhu Moosewala Murder Case: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की NIA रिमांड चार दिन बढ़ी

बता दें, चंद्रशेखर और उनकी पत्नी लीना मारिया पॉल दोनों को दिल्ली पुलिस ने पिछले साल सितंबर में धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस ने अब तक इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. ईडी को चंद्रशेखर पर शक है. जब वह जेल में था, तब उसने कई लोगों से पैसे वसूले थे. सितंबर में ईडी ने उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया था, जिसके खिलाफ दिल्ली पुलिस ने हाल ही में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के कड़े प्रावधानों को लागू किया था.

(इनपुटः एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.