नई दिल्ली: दिल्ली के सीमाओं पर डटे किसानों की मांग को लेकर कांग्रेस 15 जनवरी को देशभर के राजभवनों का घेराव करेगी. दिल्ली कांग्रेस भी इसकी तैयारियों में जुट गई है. दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि किसानों के हक को लेकर कांग्रेस हमेशा से लड़ाई लड़ती आई है. इसी दिशा में 15 जनवरी को दिल्ली के उपराज्यपाल के निवास का घेराव किया जाएगा.
'सुनने को तैयार नहीं है सरकार'
ईटीवी भारत से बात करते हुए दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि देश के किसान सड़कों पर हैं, लेकिन सरकार किसानों की सुन नहीं रही है. 60 से ज्यादा किसानों की मौत अब तक हो चुकी है. देश के प्रधानमंत्री भी सुनने के लिए तैयार नहीं है. इसलिए कांग्रेस द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि देश के तमाम राजभवन पर कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे.
किसानों के समर्थन में रखेंगे अपनी मांगे
चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि तीन काले कृषि कानूनों को वापस लिया जाए. इसी के तहत दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी दिल्ली के उपराज्यपाल के निवास का घेराव करेगी. 15 जनवरी को तमाम कांग्रेस के कार्यकर्ता, किसानी से संबंध रखने वाले लोग उपराज्यपाल के निवास पर जाकर उस का घेराव करेंगे और किसानों के समर्थन में अपनी मांगे रखेंगे. तीन काले कानूनों को वापस लिया जाए यही हमारी मांग है.
ये भी पढ़ें:-सुप्रीम कोर्ट के फैसले से संतुष्ट नहीं टिकैत, बोले- कमेटी में सरकार के लोग
15 जनवरी को मनाएगी किसान अधिकार दिवस
चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि 15 जनवरी को कांग्रेस किसान अधिकार दिवस के रूप में मनाएगी. इसमें जिला स्तर पर प्रदर्शन नहीं होंगे बल्कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता राजभवन का घेराव करेंगे. किसान की जो मांगे हैं कि तीन काले कानूनों को वापस लिया जाए, उसके समर्थन में देशभर के कांग्रेसी कार्यकर्ता अपने-अपने राज्य के राजभवन का घेराव करेंगे.