नई दिल्ली: कांग्रेस नेता नसीम अहमद ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रात के कर्फ्यू लगाने के दिल्ली सरकार के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब लॉकडाउन लगा तो दिल्ली सरकार ने इसका सारा ठीकरा मुसलमानों और मरकज़ पर फोड़ दिया था. अब रमज़ान आने वाले हैं तो रात का कर्फ्यू लगा दिया. इससे दिल्ली सरकार की निष्ठा पर सवाल खड़े होते हैं.
सरकार ने समय रहते वैक्सिनेशन क्यों नहीं कराया?
नसीम अहमद ने कहा कि एक तरफ पूरे देश में वैक्सिनेशन का काम चल रहा है और दूसरी तरफ सरकारों को लॉक डाउन और कर्फ्यू लगाने पड़ रहे हैं. इसका मतलब वैक्सीन कारगर नहीं है. ये सरकार की नाकामी है अगर सरकार समय रहते देश भर में वैक्सिनेशन तेज़ी से शुरू करती तो न कोरोना के मामले बढ़ते और न ही नाईट कर्फ्यू की जरूरत होती.