नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व विधायक मुकेश शर्मा ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर स्थित कालरा अस्पताल में दर्जनों मरीज ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं. अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत लगातार बनी हुई है और इस वक्त एक दर्जन मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.
यह भी पढ़ेंः-ऑक्सीजन की कमी के कारण बत्रा अस्पताल में नए मरीजों को नहीं लिया जा रहा भर्ती
कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा ने सीधे प्रधानमंत्री, गृह मंत्रालय, दिल्ली के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री समेत दिल्ली पुलिस से तत्काल प्रभाव से अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई की मांग की है. साथ ही कहा है कि यदि अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं होती है और किसी भी मरीज की मौत होती है, तो उसके लिए जिम्मेदार यह सभी होंगे.
यह भी पढ़ेंः-सिटी-आकाश हेल्थकेयर समेत कई अस्पतालों में ऑक्सीजन संकट, मदद की गुहार
बता दें कि अस्पतालों पर लगातार ऑक्सीजन की कमी के चलते हाहाकार मचा हुआ है. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली स्थित बत्रा हॉस्पिटल में भी ऑक्सीजन की कमी के चलते कल 12 मरीजों की जान चली गई.