नई दिल्ली : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने एल्डरमैन को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी एल्डरमैन का मेयर चुनाव में वोटिंग न करने के लिए सुप्रीम कोर्ट गए थे, तब इनकी नियुक्ति पर सवाल क्यों नही उठाए. आप संवैधानिक प्रक्रियाओं का सम्मान कर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के बजाय हर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हैं. वह दिल्ली के भविष्य के लिए संकट उत्पन्न कर रहे हैं. स्थायी समिति और 12 जोनों की समिति के चुनाव में बहुमत का समीकरण बिगड़ता देख आप का एल्डरमैन की नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देना चिंताजनक है.
उपराज्यपाल द्वारा एल्डरमैन की नियुक्ति के खिलाफ केजरीवाल सरकार ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिसकी सुनवाई 24 मार्च को होगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल के बीच विरोधाभास को दिल्ली की जनता साफ देख रही है कि कैसे अपने मुताबिक निर्णय न होने पर आम आदमी पार्टी और भाजपा नूरा कुश्ती का खेल खेल रही हैं.
अनिल चौधरी ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि मेयर चुनाव में एल्डरमैन चुनाव नहीं कर सकेंगे और बाकि नगर निगम सभी प्रक्रियाओं में एल्डरमैन को पार्षद के बराबर का दर्जा हासिल है. एल्डरमैन की शपथ लेने के एक महीने बाद आम आदमी पार्टी द्वारा उनकी नियुक्ति पर सवाल उठाना निगम की गतिविधियों को टालने और जनता से सहानुभूति हासिल करने की एक साजिश है. नियुक्ति के वक्त अथवा शपथ लेने से पहले जब एल्डरमैन का मेयर चुनाव में वोटिंग न करने के लिए सुप्रीम कोर्ट गए थे तब इनकी नियुक्ति पर सवाल क्यों नहीं उठाए. केजरीवाल दिल्ली की जनता को जवाब दें.
ये भी पढ़ें : Action against PFI: एनआईए ने पीएफआई के 19 और लोगों के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया
उन्होंने कहा कि जिस कारण दिल्ली नगर निगम में मेयर चुनाव के लिए 3 महीने बर्बाद हुए थे, वही समस्या स्थायी समिति के चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के सामने हो रही है, क्योंकि आम आदमी पार्टी का निगम में अपने बहुमत का समीकरण बिगड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. नगर निगम के 12 जोनों के चुनाव में भी आम आदमी पार्टी अपने बहुमत से आश्वस्त नहीं है, जिसकी बौखलाहट में आम आदमी पार्टी ने एल्डरमैन की नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. उन्होंने कहाकि आम आदमी पार्टी, दिल्ली नगर निगम में मेयर बनाने के बाद भी दिल्ली के हितों के लिए काम करने की बजाय विकास व कल्याण के काम में रोक लगाने की प्रक्रिया अपना रही है.
ये भी पढ़ें : Corona Update: दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर साढ़े तीन प्रतिशत के पार, 58 नए मामले