ETV Bharat / state

दिल्ली में समस्याओं का अम्बार, मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड फरार : अलका लांबा - कांग्रेस नेता अलका लांबा

पूर्व विधायक अलका लाम्बा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमन्त्री अरविन्द केजरीवाल अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल फरार हैं.

अलका लांबा
अलका लांबा
author img

By

Published : Jul 11, 2021, 9:36 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली की पूर्व विधायक अलका लाम्बा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमन्त्री अरविन्द केजरीवाल अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल फरार हैं. वे अपनी राजनीतिक प्यास बुझाने के लिए दिल्ली की जनता को प्यासा छोड़ अन्य राज्यों उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा तथा गुजरात में अपनी पार्टी का सरकारी खर्च और दिल्ली की जनता के टैक्स के पैसों पर प्रचार कर रहे हैं.




अलका लाम्बा ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के फर्जी विकास मॉडल को दिखाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं. आज पूरी दिल्ली में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. दिल्ली की कई कॉलोनियों में पीने का पानी नहीं आ रहा है और अगर कहीं आ भी रहा है तो वो पीने योग्य नहीं है. मुख्यमन्त्री अरविन्द केजरीवाल ने पिछले 6 सालों में प्रचार पर 805 करोड़ रुपये खर्च किए हैं और इस साल के बजट में 467 करोड़ रुपये प्रचार के लिए आवंटित किए गए हैं. अगर अरविन्द केजरीवाल इसी प्रकार दिल्ली की जनता से टैक्स के रूप में लिया गया पैसा अपनी पार्टी के विज्ञापन व प्रचार पर यूं ही लुटाते रहेंगे तो दिल्ली में क्या विकास होगा.

ये भी पढ़ें- पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ दिल्ली कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान

उन्होंने कहा कि अभी दिल्ली की जनता कोरोना की आर्थिक मार से उभरी ही नहीं है, लेकिन दिल्ली के मुख्यमन्त्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा पेट्रोल व डीजल पर बढ़ाए गए वैट की मार से जनता को आर्थिक संकट में डाल दिया है. दिल्ली में बेरोजगारी दर 45.6 प्रतिशत है. दिल्ली बेरोजगारी में देश में नम्बर-1 पर है. आज चारों ओर महंगाई आसमान छू रही है और ऐसे में दिल्ली के मुख्यमन्त्री अरविन्द केजरीवाल आर्थिक मार का दोहरा प्रहार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- निगम चुनाव को देखते हुए संगठन विस्तार करने में जुटी दिल्ली कांग्रेस

उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में कांग्रेस की शीला दीक्षित की सरकार थी उस समय विकास हुआ और जनता खुशहाल थी, परन्तु दिल्ली को बदहाल कर जनता की दुर्गति आज केजरीवाल ने कर दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को पेट्रोल व डीजल पर वैट से राहत दिलाने के लिए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार केजरीवाल से लगातार मांग कर रहे हैं कि अगर सच में अरविन्द केजरीवाल दिल्ली की जनता के सच्चे हितैषी हैं तो वे उनके द्वारा बढ़ाए गए पेट्रोल व डीजल पर वैट को कम कर के दिल्ली की जनता को राहत दें.

नई दिल्ली : दिल्ली की पूर्व विधायक अलका लाम्बा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमन्त्री अरविन्द केजरीवाल अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल फरार हैं. वे अपनी राजनीतिक प्यास बुझाने के लिए दिल्ली की जनता को प्यासा छोड़ अन्य राज्यों उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा तथा गुजरात में अपनी पार्टी का सरकारी खर्च और दिल्ली की जनता के टैक्स के पैसों पर प्रचार कर रहे हैं.




अलका लाम्बा ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के फर्जी विकास मॉडल को दिखाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं. आज पूरी दिल्ली में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. दिल्ली की कई कॉलोनियों में पीने का पानी नहीं आ रहा है और अगर कहीं आ भी रहा है तो वो पीने योग्य नहीं है. मुख्यमन्त्री अरविन्द केजरीवाल ने पिछले 6 सालों में प्रचार पर 805 करोड़ रुपये खर्च किए हैं और इस साल के बजट में 467 करोड़ रुपये प्रचार के लिए आवंटित किए गए हैं. अगर अरविन्द केजरीवाल इसी प्रकार दिल्ली की जनता से टैक्स के रूप में लिया गया पैसा अपनी पार्टी के विज्ञापन व प्रचार पर यूं ही लुटाते रहेंगे तो दिल्ली में क्या विकास होगा.

ये भी पढ़ें- पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ दिल्ली कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान

उन्होंने कहा कि अभी दिल्ली की जनता कोरोना की आर्थिक मार से उभरी ही नहीं है, लेकिन दिल्ली के मुख्यमन्त्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा पेट्रोल व डीजल पर बढ़ाए गए वैट की मार से जनता को आर्थिक संकट में डाल दिया है. दिल्ली में बेरोजगारी दर 45.6 प्रतिशत है. दिल्ली बेरोजगारी में देश में नम्बर-1 पर है. आज चारों ओर महंगाई आसमान छू रही है और ऐसे में दिल्ली के मुख्यमन्त्री अरविन्द केजरीवाल आर्थिक मार का दोहरा प्रहार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- निगम चुनाव को देखते हुए संगठन विस्तार करने में जुटी दिल्ली कांग्रेस

उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में कांग्रेस की शीला दीक्षित की सरकार थी उस समय विकास हुआ और जनता खुशहाल थी, परन्तु दिल्ली को बदहाल कर जनता की दुर्गति आज केजरीवाल ने कर दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को पेट्रोल व डीजल पर वैट से राहत दिलाने के लिए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार केजरीवाल से लगातार मांग कर रहे हैं कि अगर सच में अरविन्द केजरीवाल दिल्ली की जनता के सच्चे हितैषी हैं तो वे उनके द्वारा बढ़ाए गए पेट्रोल व डीजल पर वैट को कम कर के दिल्ली की जनता को राहत दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.