नई दिल्ली: दिल्ली में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर अभी से ही राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में गुरुवार देर रात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के संभावित उम्मीदवारों के चयन के लिए एक 3 सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है. जिसके अध्यक्ष राजीव सातव बनाए गए है.
उम्मीदवारों के नाम करेंगे शॉर्टलिस्ट
बता दें कि गुरुवार देर रात कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस नेता राजीव सातव की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है. जो संभावित उम्मीदवारों के नाम शॉर्टलिस्ट कर कांग्रेस आलाकमान को भेजेंगे जहां वरिष्ठ नेताओं द्वारा उनके नाम पर मुहर लगाई जाएगी.
स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों का विवरण
1. राजीव सातव : चेयरमैन
2.विरेंद्र सिंह राठौर : सदस्य
3.चल्ला वमषि चंद रेड्डी : सदस्य