नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी इन दिनों जगह-जगह अपनी 'संकल्प यात्रा' कर रही है. दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी भी संकल्प यात्रा में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
'मनोज तिवारी को इतिहास को जानने की जरूरत'
इस बाबत दिल्ली कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने मनोज तिवारी पर तीखा प्रहार किया है.
कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने कहा कि जिस तरीके से मनोज तिवारी अपनी कलाकारी से लोगों के बीच में विख्यात है. तो वहीं दूसरी ओर उन्हें इतिहास के पन्नों पर भी नजर डालने की जरूरत है.
उन्होंने बताया कि राजनीति में इंसान को इतना भी नहीं व्याकुल होना चाहिए कि वह इतिहास के बारे में भी न जाने. उन्होंने कहा कि मनोज तिवारी सिर्फ और सिर्फ इन दिनों देश के बड़े मुद्दों को भटकाने की कोशिश कर रही हैं. जिससे कि आम जनता उसमें ही उलझी रहे.
'नेहरू के पैर के नाखून के बराबर भी नहीं है मनोज तिवारी'
वहीं जिस तरह मनोज तिवारी ने अपने दिए गए विवादित बयान में कहा कि जवाहरलाल नेहरू ने आजादी में जिन नेताओं ने मेहनत की है, तो फिर क्यों ना उन्हें राजनीतिक लाभ दिया जाए.
इस बात को लेकर कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया आग-बबूला हो उठे और उन्होंने तीखा प्रहार करते हुए मनोज तिवारी पर कहा कि वह नेहरू के पैर के नाखून के बराबर तक नहीं है. वह क्या जाने कि कांग्रेस पार्टी और नेहरू ने देश के लिए क्या कुछ किया है.