नई दिल्ली: 28 फरवरी को होने वाले निगम उपचुनाव को लेकर दिल्ली कांग्रेस की तरफ से प्रेस वार्ता की गई, जिसमें पूर्व विधायक और मुख्यमंत्री के पूर्व संसदीय सचिव अनिल भारद्वाज ने कहा कि 28 फरवरी को होने वाले 5 वार्डों के उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी शानदार जीत के साथ परिवर्तन की शुरुआत करेगी, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के चहुमुखी विकास को लोग आज भी नहीं भूले हैं और लोग आज भी दिल्ली में कांग्रेस का शासन वापस लाना चाहते हैं, इसीलिए इन उपचुनावों में कांग्रेस की जीत पक्की है.
जीत का दावा
कांग्रेस नेता अनिल भारद्वाज ने कहा कांग्रेस उम्मीदवारों द्वारा 5 वार्डों में किए जा रहे जनसंपर्क के दौरान उन्हें भारी समर्थन मिल रहा है, जिससे यह साफ है कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी द्वारा जनता के हितों की अनदेखी और महंगाई से दिल्ली वाले त्रस्त हो चुके हैं, इसीलिए अब विजय कांग्रेस प्रत्याशियों की होगी. इस दौरान अनिल भारद्वाज के साथ साथ पूर्व विधायक विजय लोचाव और नेता परवेज आलम भी मौजूद रहे.
MCD पर साधा निशाना
अनिल भारद्वाज ने इस दौरान दिल्ली में केजरीवाल सरकार और बीजेपी शासित एमसीडी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि यह दोनों अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरीके से नाकामयाब साबित हुए है. कोरोना काल में भी दोनों ने दिल्ली वासियों के स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया. सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण दिल्ली की सड़कों पर जगह-जगह ढेरों कूड़े का अंबार लगा हुआ है, दिल्ली के अस्पतालों में डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल हड़ताल पर हैं, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
निगम उपचुनाव: अनिल भारद्वाज ने किया जीत का दावा, राज्य सरकार और MCD पर साधा निशाना - कांग्रेस नेता अनिल भारद्वाज
28 फरवरी को होने वाले निगम उपचुनाव को लेकर दिल्ली कांग्रेस की तरफ से प्रेस वार्ता की गई, जिसमें पूर्व विधायक और मुख्यमंत्री के पूर्व संसदीय सचिव अनिल भारद्वाज ने कहा कि 28 फरवरी को होने वाले 5 वार्डों के उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी शानदार जीत के साथ परिवर्तन की शुरुआत करेगी.
नई दिल्ली: 28 फरवरी को होने वाले निगम उपचुनाव को लेकर दिल्ली कांग्रेस की तरफ से प्रेस वार्ता की गई, जिसमें पूर्व विधायक और मुख्यमंत्री के पूर्व संसदीय सचिव अनिल भारद्वाज ने कहा कि 28 फरवरी को होने वाले 5 वार्डों के उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी शानदार जीत के साथ परिवर्तन की शुरुआत करेगी, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के चहुमुखी विकास को लोग आज भी नहीं भूले हैं और लोग आज भी दिल्ली में कांग्रेस का शासन वापस लाना चाहते हैं, इसीलिए इन उपचुनावों में कांग्रेस की जीत पक्की है.
जीत का दावा
कांग्रेस नेता अनिल भारद्वाज ने कहा कांग्रेस उम्मीदवारों द्वारा 5 वार्डों में किए जा रहे जनसंपर्क के दौरान उन्हें भारी समर्थन मिल रहा है, जिससे यह साफ है कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी द्वारा जनता के हितों की अनदेखी और महंगाई से दिल्ली वाले त्रस्त हो चुके हैं, इसीलिए अब विजय कांग्रेस प्रत्याशियों की होगी. इस दौरान अनिल भारद्वाज के साथ साथ पूर्व विधायक विजय लोचाव और नेता परवेज आलम भी मौजूद रहे.
MCD पर साधा निशाना
अनिल भारद्वाज ने इस दौरान दिल्ली में केजरीवाल सरकार और बीजेपी शासित एमसीडी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि यह दोनों अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरीके से नाकामयाब साबित हुए है. कोरोना काल में भी दोनों ने दिल्ली वासियों के स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया. सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण दिल्ली की सड़कों पर जगह-जगह ढेरों कूड़े का अंबार लगा हुआ है, दिल्ली के अस्पतालों में डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल हड़ताल पर हैं, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है.