नई दिल्ली: दिल्ली में मूलचंद फ्लाईओवर के पास बने सेंट्रल स्कूल बस स्टैंड की हालत खस्ता है. इस बस स्टॉप पर ना तो बस स्टॉप का नाम लिखा है, ना ही कौन-कौन सी बस यहां पर रूकती हैं उनके नंबर लिखे हैं. बस स्टॉप की छत भी पूरी तरह से टूटी पड़ी है. यात्रियों को धुप से बचने के लिए सिर्फ पेड़ों का सहारा है. हालांकि अगर तेज बारिश आ जाए तो, बचना मुश्किल हो जाता है.
ईटीवी भारत की टीम ने बस स्टॉप पर खड़े यात्रियों से बात की तो उनका कहना था कि बस स्टॉप पर सारी सुविधाएं होनी चाहिए, लेकिन इस बस स्टॉप पर पिछले एक-दो साल से इसी तरह के हालात बने हुए हैं. सरकारे सिर्फ बड़े-बड़े वादे दावे करती हैं, लेकिन उन पर कितना काम किया जाता है आप खुद तस्वीरों में देख सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: DTC Bus News: महरौली बदरपुर रोड पर DTC बस हुई खराब, यात्री हुए परेशान
बस स्टॉप पर कुछ महिला यात्री भी थी उनकी एक और शिकायत थी कि बस स्टैंड पर काफी देर खड़े होकर इंतजार करना पड़ता है. DTC की बसों के लिए लंबे इंतजार के बाद बसे आती हैं, कई बस तो खचाखच भरी हुई होती हैं और बसों की हालत भी आए दिन खराब हो रही है. हालांकि यह कोई पहला ऐसा बस स्टैंड नहीं है. साउथ दिल्ली के कई इलाकों में ऐसे बस स्टैंड हैं, जिनकी हालत खस्ताहाल है.
सरकार लाख भले ही बड़े-बड़े दावे बातें करती हैं, लेकिन एक हैरानी की बात यह भी होती है कि कई बस स्टैंडओ पर सामने से पोस्टर बैनर बोर्ड तो लगे हैं, लेकिन ऊपर की छत पूरी तरह टूटे हुए नजर आते हैं.
इसे भी पढ़ें: कंझावला बस डिपो बंद होने के बाद बेरोजगार हुए DTC बस मार्शल, मुख्यमंत्री आवास पर किया प्रदर्शन