ETV Bharat / state

Delhi School Admission: दसवीं और बारहवीं में दाखिला के लिए 15 मई को कॉमन एडमिशन टेस्ट - Admission in 10th and 12th class in govet schools

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं कक्षा में दाखिला के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट 15 मई को होंगे और इसका परिणाम 18 मई को आएगा. इसके परिणाम के आधार पर छात्रों को स्कूलों में एडमिशन मिलेगा. शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए दिल्ली के सरकारी स्कूलों में दसवीं और बारहवीं क्लास में नॉन प्लान एडमिशन के तहत कॉमन एडमिशन टेस्ट का आयोजन किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 28, 2023, 9:55 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में दसवीं और बारहवीं क्लास में दाखिला के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट आयोजित किया जाएगा. इस टेस्ट में सफल छात्रों को स्कूलों में दाखिला मिलेगा. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने एक परिपत्र जारी किया है. शिक्षा विभाग ने अपने परिपत्र में कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए दिल्ली के सरकारी स्कूलों में दसवीं और बारहवीं क्लास में नॉन प्लान एडमिशन के तहत कॉमन एडमिशन टेस्ट का आयोजन किया जाएगा.

शिक्षा विभाग ने कहा है कि कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 15 मई को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक जिला स्तर पर नॉन प्लान प्रवेश के लिए दोनों कक्षाओं के लिए आयोजित किया जाना निर्धारित है. शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रमुखों से कहा है कि परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए निम्नलिखित निर्देशों का पालन किया जाना है और यह सुनिश्चित करना है कि पंजीकरण परीक्षा के समय किसी भी उम्मीदवार को कोई समस्या न हो. यहां जानकारी के लिए बताते चलें कि कॉमन एडमिशन टेस्ट का परिणाम 18 मई को जारी किया जाएगा.

टेस्ट के लिए स्कूल प्रमुखों को निर्देश
नोडल केंद्र प्रभारी डीओई (जिला) द्वारा अपने स्तर पर प्रतिनियुक्त किए जाएंगे. कड़ी निगरानी में परीक्षा कराने की जिम्मेदारी नोडल केंद्र प्रभारियों की होगी और प्रश्नपत्र पुस्तिकाओं (उत्तर पत्रक) के सीलबंद पैकेट को निर्धारित समय सीमा के भीतर जमा करना होगा. दसवीं कक्षा के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा: प्रश्न पत्र पुस्तिका में पांच विषयों में 100 अंकों के 100 प्रश्न हो सकते हैं: हिंदी (20 अंक), अंग्रेजी (20 अंक), गणित (20 अंक)विज्ञान (20 अंक) और सामाजिक विज्ञान (20 अंक). बारहवीं कक्षा के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा: प्रत्येक विषय में 25 प्रश्न होंगे. (वाणिज्य स्ट्रीम के लिए: अंग्रेजी (25 अंक), गणित (25 अंक), अकाउंटेंसी (25 अंक) और अर्थशास्त्र (25 अंक).

ये भी पढ़ेंः Poster War in Delhi: BJP नेता कपिल मिश्रा ने लगाए केजरीवाल के खिलाफ नए होर्डिंग्स, उनके आवास को बताया शीश महल

दाखिला पाने के लिए इतने प्रतिशत अंक चाहिए
उम्मीदवार को कॉमन एडमिशन टेस्ट में पास घोषित तभी किया जाएगा, जब उम्मीदवार के न्यूनतम 33% अंक होंगे. सरकारी स्कूलों के प्रमुखों को निर्देशित किया जा सकता है कि वे भरे हुए आवेदन पत्र जमा करते समय सभी उम्मीदवारों और उनके माता-पिता को यह सूचना प्रसारित करें.

ये भी पढ़ेंः Delhi Weather: दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी, जानिए IMD का ताजा अपडेट

नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में दसवीं और बारहवीं क्लास में दाखिला के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट आयोजित किया जाएगा. इस टेस्ट में सफल छात्रों को स्कूलों में दाखिला मिलेगा. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने एक परिपत्र जारी किया है. शिक्षा विभाग ने अपने परिपत्र में कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए दिल्ली के सरकारी स्कूलों में दसवीं और बारहवीं क्लास में नॉन प्लान एडमिशन के तहत कॉमन एडमिशन टेस्ट का आयोजन किया जाएगा.

शिक्षा विभाग ने कहा है कि कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 15 मई को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक जिला स्तर पर नॉन प्लान प्रवेश के लिए दोनों कक्षाओं के लिए आयोजित किया जाना निर्धारित है. शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रमुखों से कहा है कि परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए निम्नलिखित निर्देशों का पालन किया जाना है और यह सुनिश्चित करना है कि पंजीकरण परीक्षा के समय किसी भी उम्मीदवार को कोई समस्या न हो. यहां जानकारी के लिए बताते चलें कि कॉमन एडमिशन टेस्ट का परिणाम 18 मई को जारी किया जाएगा.

टेस्ट के लिए स्कूल प्रमुखों को निर्देश
नोडल केंद्र प्रभारी डीओई (जिला) द्वारा अपने स्तर पर प्रतिनियुक्त किए जाएंगे. कड़ी निगरानी में परीक्षा कराने की जिम्मेदारी नोडल केंद्र प्रभारियों की होगी और प्रश्नपत्र पुस्तिकाओं (उत्तर पत्रक) के सीलबंद पैकेट को निर्धारित समय सीमा के भीतर जमा करना होगा. दसवीं कक्षा के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा: प्रश्न पत्र पुस्तिका में पांच विषयों में 100 अंकों के 100 प्रश्न हो सकते हैं: हिंदी (20 अंक), अंग्रेजी (20 अंक), गणित (20 अंक)विज्ञान (20 अंक) और सामाजिक विज्ञान (20 अंक). बारहवीं कक्षा के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा: प्रत्येक विषय में 25 प्रश्न होंगे. (वाणिज्य स्ट्रीम के लिए: अंग्रेजी (25 अंक), गणित (25 अंक), अकाउंटेंसी (25 अंक) और अर्थशास्त्र (25 अंक).

ये भी पढ़ेंः Poster War in Delhi: BJP नेता कपिल मिश्रा ने लगाए केजरीवाल के खिलाफ नए होर्डिंग्स, उनके आवास को बताया शीश महल

दाखिला पाने के लिए इतने प्रतिशत अंक चाहिए
उम्मीदवार को कॉमन एडमिशन टेस्ट में पास घोषित तभी किया जाएगा, जब उम्मीदवार के न्यूनतम 33% अंक होंगे. सरकारी स्कूलों के प्रमुखों को निर्देशित किया जा सकता है कि वे भरे हुए आवेदन पत्र जमा करते समय सभी उम्मीदवारों और उनके माता-पिता को यह सूचना प्रसारित करें.

ये भी पढ़ेंः Delhi Weather: दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी, जानिए IMD का ताजा अपडेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.