नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने मंगलवार शाम सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इनमें से 15 विधायकों का टिकट काटा गया है, जिनमें से दिल्ली कैंट से विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह भी शामिल हैं. सुरेंद्र सिंह की जगह वीरेंद्र सिंह कादयान को उम्मीदवार बनाया गया है.
उदास चेहरे के साथ बाहर आए
अपना टिकट कटने की सूचना के बाद कमांडो सुरेंद्र सिंह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. हालांकि, केजरीवाल से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई और सुबह फिर बुलाया गया है. केजरीवाल के घर से उदास चेहरे के साथ बाहर निकले सुरेंद्र सिंह से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.
'मेरे जैसा रिपोर्ट कार्ड किसी का नहीं'
सुरेंद्र सिंह ने कहा कि उम्मीद नहीं थी कि टिकट कटेगा. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने रिपोर्ट कार्ड के आधार पर टिकट पर निर्णय की बात कही है. इसे लेकर सवाल पूछने पर कमांडो सुरेंद्र सिंह का कहना था कि अगर ऐसा है, तो मेरे जैसा रिपोर्ट कार्ड किसी भी विधायक का नहीं होगा. जिस वीरेंद्र सिंह कादयान को आम आदमी पार्टी ने टिकट दिया है, उनके बारे में पूछने पर कमांडो सुरेंद्र सिंह का कहना था कि उनका क्षेत्र में कोई जनाधार नहीं है.
'AAP का सिपाही बना रहूंगा'
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने 2015 के विधानसभा चुनाव में कमांडो सुरेंद्र सिंह की सैनिक वाली छवि को खूब भुनाया था. अरविंद केजरीवाल हर मंच पर कहते थे कि हमने उस सैनिक को टिकट दिया है, जिसने 26/11 की लड़ाई लड़ी थी. लेकिन अब उसी सैनिक का टिकट काट दिया गया है. इसपर कमांडो सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मैं सिपाही हूं और आम आदमी पार्टी का सिपाही भी बना रहूंगा.
'दूसरी नौकरी ढूंढूंगा'
यह पूछने पर कि जिन्हें टिकट दिया गया है, उनके लिए प्रचार करेंगे? कमांडो सुरेंद्र सिंह का कहना था कि पार्टी जो भी आदेश देगी, वह करूंगा. उन्होंने किसी भी दूसरे दल में जाने की बात को नकार दिया और यह भी कहा कि अब जीविकोपार्जन के लिए कोई दूसरी नौकरी ढूंढूंगा.