नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बीते गुरुवार हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद यहां के मौसम में बदलाव आ गया है. पहले जहां सुबह और शाम की सर्दी ही दिल्लीवासियों को कंपकंपा रही थी अब उसका विस्तार हो रहा है. एक हफ्ते तक इससे राहत की उम्मीद नहीं है.
पूरे हफ्ते छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पूरे हफ्ते ही राजधानी में बादल छाए रहेंगे. उत्तर और उत्तर पश्चिमी दिशाओं से आ रही हवाएं यहां ठंड बढ़ा रही हैं. आने वाले दिनों में तापमान 7 डिग्री से नीचे भी जा सकता है.
पहले रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री दर्ज किया गया जोकि सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है. अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री दर्ज किया गया जोकि सामान्य से 3 डिग्री कम है. सोमवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 8 डिग्री और 20 डिग्री के आसपास बना रह सकता है.