ETV Bharat / state

दिल्ली-एनसीआर में तापमान गिरने से बढ़ी ठंड, AQI आज भी खराब

Delhi Weather Update Today: दिल्ली में गुरुवार को मौसम साफ रहने की संभावना है. हालांकि, सुबह के वक्त हल्का कोहरा देखने को मिला है. तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 7, 2023, 9:15 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सुबह और शाम के वक्त ठंड ने अपना असर दिखना शुरू कर दिया है. दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 सिटी की सेल्सियस रह सकता है. मौसम विभाग की मानें गुरुवार को मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है, हवा में नमी का स्तर 100 प्रतिशत तक बना रहेगा. साथ ही 6 किमी प्रति घंटा की रफ्तार हवाएं चलेंगी. सुबह हल्का कोहरा होने और दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान जताया गया है. बुधवार को लोधी रोड का न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो बुधवार सुबह सबसे अधिक ठंड रही.

प्रदूषण की बात करें तो दिल्ली में चल रही तेज हवाओं की वजह से प्रदूषण में राहत मिल रही है. बीते कई दिनों से लगातार औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से कम रह रहा है. हालांकि अभी भी दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीसीबी के अनुसार, दिल्ली एनसीआर के शहरों की हवा बेहतर हुई है. गुरुवार की बात करें तो सुबह 7:05 बजे तक फ़रीदाबाद में 232, गुरुग्राम में 222, गाजियाबाद में 252, ग्रेटर नोएडा में 246, हिसार में 177, हापुड़ में 231, बना हुआ है। राजधानी दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 291 बना हुआ है.

  • #WATCH राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह धुंध छाई रही। दिल्ली में AQI का स्तर 'बहुत खराब' श्रेणी में है। वीडियो राजघाट से है। pic.twitter.com/QNger1QOM4

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली के 15 इलाकों में AQI लेवल 300 के पार बना हुआ है. अलीपुर में 303, आईटीओ में 312, आरके पुरम में 304, पंजाबी बाग में 321, नेहरू नगर में 331, द्वारका सेक्टर 8 में 302, अशोक विहार में 322, सोनिया विहार में 325, जहांगीरपुरी में 334, रोहिणी दिल्ली में 305, वजीरपुर में 323, बवाना में 316, मुंडका में 316, आनंद विहार में 346 बना हुआ है. दिल्ली के 18 इलाके ऐसे हैं जहां AQI लेवल 300 से नीचे है.

  • #WATCH केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में है।

    ड्रोन वीडियो आईटीओ से आज सुबह 7:30 बजे शूट किया गया है। pic.twitter.com/9NS3qMIgGa

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें : दिल्ली में तेज हवाओं ने प्रदूषण से दिलाई राहत, AQI 300 से कम हुआ

शादीपुर में 270, एनएसआईटी द्वारका में 273, डीटीयू में 272, मंदिर मार्ग में 269, श्री फोर्ट में 283, लोधी रोड में 201, जेएलएन स्टेडियम में 274, पटपड़गंज में 276 करणी सिंह शूटिंग रेंज में 278 नजफगढ़ में 269, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 283, नरेला में 295, ओखला फेस 2 269, श्री अरबिंदो मार्ग में 245, पूसा 282, इहबास दिलशाद गार्डन 272, बुराड़ी क्रॉसिंग में 292, न्यू मोती बाग 296 बना हुआ है। सिर्फ दिल्ली का एक इलाका ऐसा है जिसमें AQI 200 से कम है। आया नगर में AQI 176 बना हुआ है.

बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक AQI को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के इलाकों में देखा जा रहा कोहरा, जानें आज कैसा रहेगा आज का मौसम

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सुबह और शाम के वक्त ठंड ने अपना असर दिखना शुरू कर दिया है. दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 सिटी की सेल्सियस रह सकता है. मौसम विभाग की मानें गुरुवार को मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है, हवा में नमी का स्तर 100 प्रतिशत तक बना रहेगा. साथ ही 6 किमी प्रति घंटा की रफ्तार हवाएं चलेंगी. सुबह हल्का कोहरा होने और दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान जताया गया है. बुधवार को लोधी रोड का न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो बुधवार सुबह सबसे अधिक ठंड रही.

प्रदूषण की बात करें तो दिल्ली में चल रही तेज हवाओं की वजह से प्रदूषण में राहत मिल रही है. बीते कई दिनों से लगातार औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से कम रह रहा है. हालांकि अभी भी दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीसीबी के अनुसार, दिल्ली एनसीआर के शहरों की हवा बेहतर हुई है. गुरुवार की बात करें तो सुबह 7:05 बजे तक फ़रीदाबाद में 232, गुरुग्राम में 222, गाजियाबाद में 252, ग्रेटर नोएडा में 246, हिसार में 177, हापुड़ में 231, बना हुआ है। राजधानी दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 291 बना हुआ है.

  • #WATCH राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह धुंध छाई रही। दिल्ली में AQI का स्तर 'बहुत खराब' श्रेणी में है। वीडियो राजघाट से है। pic.twitter.com/QNger1QOM4

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली के 15 इलाकों में AQI लेवल 300 के पार बना हुआ है. अलीपुर में 303, आईटीओ में 312, आरके पुरम में 304, पंजाबी बाग में 321, नेहरू नगर में 331, द्वारका सेक्टर 8 में 302, अशोक विहार में 322, सोनिया विहार में 325, जहांगीरपुरी में 334, रोहिणी दिल्ली में 305, वजीरपुर में 323, बवाना में 316, मुंडका में 316, आनंद विहार में 346 बना हुआ है. दिल्ली के 18 इलाके ऐसे हैं जहां AQI लेवल 300 से नीचे है.

  • #WATCH केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में है।

    ड्रोन वीडियो आईटीओ से आज सुबह 7:30 बजे शूट किया गया है। pic.twitter.com/9NS3qMIgGa

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें : दिल्ली में तेज हवाओं ने प्रदूषण से दिलाई राहत, AQI 300 से कम हुआ

शादीपुर में 270, एनएसआईटी द्वारका में 273, डीटीयू में 272, मंदिर मार्ग में 269, श्री फोर्ट में 283, लोधी रोड में 201, जेएलएन स्टेडियम में 274, पटपड़गंज में 276 करणी सिंह शूटिंग रेंज में 278 नजफगढ़ में 269, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 283, नरेला में 295, ओखला फेस 2 269, श्री अरबिंदो मार्ग में 245, पूसा 282, इहबास दिलशाद गार्डन 272, बुराड़ी क्रॉसिंग में 292, न्यू मोती बाग 296 बना हुआ है। सिर्फ दिल्ली का एक इलाका ऐसा है जिसमें AQI 200 से कम है। आया नगर में AQI 176 बना हुआ है.

बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक AQI को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के इलाकों में देखा जा रहा कोहरा, जानें आज कैसा रहेगा आज का मौसम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.