ETV Bharat / state

CMO का आदेश कागजों तक सीमित, कोविड प्रोटोकाल का पालन न करने पर नहीं होगी कोई कार्रवाई - सरकारी अस्पताल में कोविड प्रोटोकॉल ताक पर

गौतम बुद्ध नगर जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शुक्रवार को कोरोना की गंभीरता को देखते हुए 'नौ मास्क नो एंट्री' के आदेश दिए थे. वहीं, आज शनिवार को उन्होंने कहा कि नियम का पालन न करने वालों के खिलाफ किसी प्रकार की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी.

Etv Bharatf
Etv Bharatf
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 7:47 PM IST

कोविड प्रोटोकाल का पालन न करने पर नहीं होगी कोई कार्रवाई

नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुध नगर जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने शुक्रवार को 'नौ मास्क नो एंट्री' का आदेश जारी किया था, लेकिन यह स्लोगन और आदेश सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गया. क्योंकि जमीनी सच्चाई जिला अस्पताल से लेकर सीएमओ कार्यालय तक देखी जा सकती है.

जहां नोएडा में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश के बाद भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग भूल चुके हैं. साथ ही मास्क लगाना जहां अनिवार्य किया गया है, वहीं चंद लोगों के चेहरे पर मास्क दिख रहा है. इसके साथ ही कोविड अस्पताल में यह भी देखा गया कि ज्यादातर स्वास्थ्य कर्मचारी ही नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, जबकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि कोरोना महामारी नोएडा में तेजी से अपना पैर पसार रही है. जिसके रोकथाम के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरीके से पालन करना होगा.

सरकारी अस्पताल में कोविड प्रोटोकॉल ताक पर: कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शुक्रवार को आदेश जारी किया था, जिसमे कहा गया था कि बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही तमाम वह संसाधन भी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में रखे जाएंगे, जो कोरोना महामारी को रोकने में कारगर साबित होंगे. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आदेश कागजों में जारी कर दिया गया, पर उनके खुद के कार्यालय के बाहर खुलेआम कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रही है और नियम ताक पर रखे हुए हैं.

कोविड प्रोटोकाल का पालन न करने कर नहीं होगी कोई कार्रवाई: शुक्रवार को नो मास्क नो एंट्री का स्लोगन जारी करने वाले मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील शर्मा ने आज शनिवार को बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि मैंने सिर्फ कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लोगों से कोविड प्रोटोकाल का पालन करने के लिए एक निवेदन स्वरूप आदेश दिया है. नियम का पालन न करने वालों के खिलाफ किसी प्रकार की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी. मुख्य चिकित्सा अधिकारी के इस बयान से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके जारी किये गए आदेश कहां तक पालन किया जाये.

इसे भी पढ़े: BJP नेता की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ ? सोशल मीडिया पर मैसेज हो रहा वायरल, "हमने की हत्या!"

कोविड प्रोटोकाल का पालन न करने पर नहीं होगी कोई कार्रवाई

नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुध नगर जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने शुक्रवार को 'नौ मास्क नो एंट्री' का आदेश जारी किया था, लेकिन यह स्लोगन और आदेश सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गया. क्योंकि जमीनी सच्चाई जिला अस्पताल से लेकर सीएमओ कार्यालय तक देखी जा सकती है.

जहां नोएडा में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश के बाद भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग भूल चुके हैं. साथ ही मास्क लगाना जहां अनिवार्य किया गया है, वहीं चंद लोगों के चेहरे पर मास्क दिख रहा है. इसके साथ ही कोविड अस्पताल में यह भी देखा गया कि ज्यादातर स्वास्थ्य कर्मचारी ही नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, जबकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि कोरोना महामारी नोएडा में तेजी से अपना पैर पसार रही है. जिसके रोकथाम के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरीके से पालन करना होगा.

सरकारी अस्पताल में कोविड प्रोटोकॉल ताक पर: कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शुक्रवार को आदेश जारी किया था, जिसमे कहा गया था कि बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही तमाम वह संसाधन भी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में रखे जाएंगे, जो कोरोना महामारी को रोकने में कारगर साबित होंगे. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आदेश कागजों में जारी कर दिया गया, पर उनके खुद के कार्यालय के बाहर खुलेआम कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रही है और नियम ताक पर रखे हुए हैं.

कोविड प्रोटोकाल का पालन न करने कर नहीं होगी कोई कार्रवाई: शुक्रवार को नो मास्क नो एंट्री का स्लोगन जारी करने वाले मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील शर्मा ने आज शनिवार को बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि मैंने सिर्फ कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लोगों से कोविड प्रोटोकाल का पालन करने के लिए एक निवेदन स्वरूप आदेश दिया है. नियम का पालन न करने वालों के खिलाफ किसी प्रकार की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी. मुख्य चिकित्सा अधिकारी के इस बयान से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके जारी किये गए आदेश कहां तक पालन किया जाये.

इसे भी पढ़े: BJP नेता की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ ? सोशल मीडिया पर मैसेज हो रहा वायरल, "हमने की हत्या!"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.