नई दिल्ली: लगातार चल रहे आरोपों के बीच अरविंद केजरीवाल लगभग 35 घंटे बाद अपने घर से बाहर निकले. उनके साथ पत्नी सुनीता केजरीवाल भी थीं. साथ ही उनका सुरक्षा में लगे जवान भी मुस्तैदी से अपने काम में लगे थे.भाजपा नेताओं के प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस के जवान यहां बैरिकेडिंग लगाकर खड़े थे. साथ ही थोड़ी दूरी पर ही भाजपा नेताओं की नारेबाजी भी चल रही है.
निजी कार्यक्रम में शामिल होने का वीडियो भी शेयर हुआ
गौरतलब है कि बीते दिन दिन यहां आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की जबरदस्त नारेबाजी और हाउस अरेस्ट से केजरीवाल की रिहाई की मांग को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला था. इस बीच पुलिस ने ये साफ किया था कि केजरीवाल किसी हाउस अरेस्ट में नहीं हैं. सोमवार को उनके एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर हुआ था.