ETV Bharat / state

Delhi Government Vs LG: केजरीवाल ने LG को बताया बाहरी, कहा- उन्हें नहीं पता दिल्ली की जमीनी हकीकत - Delhi govt vs LG

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्र लिखकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना को बाहरी बताया है. उन्होंने एलजी से कहा कि आप दिल्ली की जमीनी हकीकत नहीं जानते हैं, इसलिए आप ऐसी बात कर रहे हैं.

CM केजरीवाल ने LG को बताया बाहरी
CM केजरीवाल ने LG को बताया बाहरी
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 9:54 PM IST

Updated : Jun 21, 2023, 10:31 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच तनातनी जारी है. केजरीवाल ने राजधानी में कानून व्यवस्था को लेकर एलजी को पत्र लिखकर इसमें सुधार करने की जरूरत बताई थी. उन्होंने यह भी कहा था कि वह हर तरह की मदद के लिए तैयार हैं. इसके जवाब में मंगलवार को एलजी ने केजरीवाल को लिखे पत्र में कहा कि वह दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर राजनीति न करें.

दरअसल, एलजी ने कहा था कि यदि केजरीवाल सकारात्मक बातचीत और समाधान के लिए उनसे मिलना चाहते हैं तो उनका स्वागत है लेकिन राजनीति नहीं होनी चाहिए. अब एलजी के इस पत्र के जवाब में आज मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उन्हें फिर से एक चिट्ठी लिखी है. एलजी को लिखी चिट्ठी में केजरीवाल ने उन्हें बाहरी व्यक्ति बताते हुए कहा कि आप दिल्ली की जमीनी हकीकत नहीं जानते हैं, इसलिए आप ऐसी बात कर रहे हैं.

केजरीवाल का एलजी पर ये आरोप: केजरीवाल ने एलजी से कहा है कि वह अपने राजनीतिक बॉस के निर्देश पर काम कर रहे हैं. सीएम ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले एलजी राजधानी में गंभीर अपराधों को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं. वह ऐसा कुछ भी नहीं कर रहे हैं जिससे कि यहां की दो करोड़ की जनता को यह महसूस हो कि उनकी सुरक्षा के लिए कोई है. केजरीवाल ने कहा कि राजधानी के कई थानों में क्षमता से कम पुलिसकर्मी हैं, इसलिए पुलिस को कानून व्यवस्था बनाए रखने में परेशानी हो रही है.

दिल्ली पुलिस पर उठाए सवाल: केजरीवाल ने कहा कि महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से लेकर चार्जशीट फाइल करने तक जिस तरह से काम किया है वह काफी निराशाजनक है. उन्होंने कहा कि जल्द ही राजधानी में जी 20 समिट होने वाली है. ऐसे में एक दिन में ही चार-चार हत्याएं हो जाने से विदेशी मेहमानों के सामने दिल्ली की क्या इमेज बनेगी.

ये भी पढ़ें: Opposition Meeting: CM केजरीवाल ने बैठक से पहले विपक्षी नेताओं को लिखी चिट्ठी, जानें क्या कहा?

कानून व्यवस्था का नए सिरे से विश्लेषण की मांग: केजरीवाल कहना है कि एलजी को दिल्ली की कानून व्यवस्था का नए सिरे से विश्लेषण करना चाहिए. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस में कर्मियों की भर्ती करनी चाहिए, ताकि मैनपावर की कमी पूरी हो सके. केजरीवाल ने लिखा है कि वह इस तरह का पत्र लिखना नहीं चाहते थे. लेकिन मंगलवार को मिले एलजी के जवाब के बाद उनके पास कोई चारा नहीं बचा. उन्होंने लिखा कि एलजी ने कानून व्यवस्था पर लिखे पत्र पर सकारात्मक पहल करने के बजाय हम पर ही सवाल उठा दिए. इसलिए यह पत्र लिखना पड़ा.

ये भी पढ़ें: Delhi law and order issue: दिल्ली वाले असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, CM केजरीवाल का LG पर हमला

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच तनातनी जारी है. केजरीवाल ने राजधानी में कानून व्यवस्था को लेकर एलजी को पत्र लिखकर इसमें सुधार करने की जरूरत बताई थी. उन्होंने यह भी कहा था कि वह हर तरह की मदद के लिए तैयार हैं. इसके जवाब में मंगलवार को एलजी ने केजरीवाल को लिखे पत्र में कहा कि वह दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर राजनीति न करें.

दरअसल, एलजी ने कहा था कि यदि केजरीवाल सकारात्मक बातचीत और समाधान के लिए उनसे मिलना चाहते हैं तो उनका स्वागत है लेकिन राजनीति नहीं होनी चाहिए. अब एलजी के इस पत्र के जवाब में आज मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उन्हें फिर से एक चिट्ठी लिखी है. एलजी को लिखी चिट्ठी में केजरीवाल ने उन्हें बाहरी व्यक्ति बताते हुए कहा कि आप दिल्ली की जमीनी हकीकत नहीं जानते हैं, इसलिए आप ऐसी बात कर रहे हैं.

केजरीवाल का एलजी पर ये आरोप: केजरीवाल ने एलजी से कहा है कि वह अपने राजनीतिक बॉस के निर्देश पर काम कर रहे हैं. सीएम ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले एलजी राजधानी में गंभीर अपराधों को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं. वह ऐसा कुछ भी नहीं कर रहे हैं जिससे कि यहां की दो करोड़ की जनता को यह महसूस हो कि उनकी सुरक्षा के लिए कोई है. केजरीवाल ने कहा कि राजधानी के कई थानों में क्षमता से कम पुलिसकर्मी हैं, इसलिए पुलिस को कानून व्यवस्था बनाए रखने में परेशानी हो रही है.

दिल्ली पुलिस पर उठाए सवाल: केजरीवाल ने कहा कि महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से लेकर चार्जशीट फाइल करने तक जिस तरह से काम किया है वह काफी निराशाजनक है. उन्होंने कहा कि जल्द ही राजधानी में जी 20 समिट होने वाली है. ऐसे में एक दिन में ही चार-चार हत्याएं हो जाने से विदेशी मेहमानों के सामने दिल्ली की क्या इमेज बनेगी.

ये भी पढ़ें: Opposition Meeting: CM केजरीवाल ने बैठक से पहले विपक्षी नेताओं को लिखी चिट्ठी, जानें क्या कहा?

कानून व्यवस्था का नए सिरे से विश्लेषण की मांग: केजरीवाल कहना है कि एलजी को दिल्ली की कानून व्यवस्था का नए सिरे से विश्लेषण करना चाहिए. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस में कर्मियों की भर्ती करनी चाहिए, ताकि मैनपावर की कमी पूरी हो सके. केजरीवाल ने लिखा है कि वह इस तरह का पत्र लिखना नहीं चाहते थे. लेकिन मंगलवार को मिले एलजी के जवाब के बाद उनके पास कोई चारा नहीं बचा. उन्होंने लिखा कि एलजी ने कानून व्यवस्था पर लिखे पत्र पर सकारात्मक पहल करने के बजाय हम पर ही सवाल उठा दिए. इसलिए यह पत्र लिखना पड़ा.

ये भी पढ़ें: Delhi law and order issue: दिल्ली वाले असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, CM केजरीवाल का LG पर हमला

Last Updated : Jun 21, 2023, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.