नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना फिर से सिर उठाने लगा है. हर दिन सामने आने वाले नए मामले लगातार दो दिनों से 400 से ज्यादा हैं. बीते दिन 24 घण्टे के दौरान 431 नए कोरोना केस सामने आए, जो पिछले दो महीने में सबसे ज्यादा हैं. वहीं कोरोना संक्रमण दर 0.6 फीसदी पर पहुंच चुकी है, जो नए साल की शुरुआत में 0.2 फीसदी के करीब आ गई थी.
हजार टेस्ट में मिल रहे 6 संक्रमित
अब प्रति एक हजार में 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं, जो संख्या घटकर 2 पर आ गई थी. कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा भी 2093 हो गया है, जो बीते डेढ़ महीने में सबसे ज्यादा है. वहीं दो महीने पहले 300 के करीब आ चुकी होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों की संख्या अब 1096 हो चुकी है. आंकड़ों का संकेत है कि दिल्ली को फिर से सावधान होने की जरूरत है.
सीएम ने कहा: सतर्क रहने की जरूरत
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मानते हैं कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और सतर्क रहने की जरूरत है. इसे लेकर सवाल करने पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में थोड़े मामले बढ़े हैं. पहले 100 के करीब मामले आ रहे थे और पिछले कुछ दिनों से 400 के करीब मामले दर्ज हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं स्थिति पर नजर बनाए हुए हूं. हालांकि अभी घबराने की जरूरत नहीं है.
'योग्य लोग जरूर लगवाएं वैक्सीन'
मौत के आंकड़ों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से मौत के मामले अभी कंट्रोल में हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि जो भी लोग वैक्सीनेशन के योग्य हैं, वे वैक्सीन जरूर लगाएं. कोरोना का समाधान वैक्सीन ही है, ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवा लेंगे, तो कोरोना नहीं होगा. बढ़ते मामलों को देखते हुए क्या सरकार कड़े कदम उठाएगी, इस सवाल पर सीएम ने कहा कि जरूरत पड़ी तो जरूर उठाएंगे.
'कभी नहीं बरती है कोताही'
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब-जब जरूरत पड़ी, तब-तब दिल्ली सरकार ने कोई कोताही नहीं बरती है. फिलहाल सरकार नज़र बनाए हुए है और जरूरत के अनुसार, सभी कदम उठाए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कोरोना के मामलों पर अस्पताल भी नज़र बनाए हुए हैं. दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में अभी 5711 में से 5147 बेड्स खाली हैं.