केजरीवाल ने लिखा है कि जिस तरह घोटाले की आरोप व शिकायत मात्र से सीबीआई ने सचिवालय स्थित उनके दफ्तर में और कोलकाता के पुलिस कमिश्नर के यहां धावा बोला था वैसी ही तत्परता राफेल के मामले में भी दिखाए.
राफेल सौदा लोकसभा में छाया रहा
राफेल सौदे का मुद्दा शुक्रवार को लोकसभा में छाया रहा जहां एकजुट विपक्ष ने एक अखबार की खबर का हवाला देते हुए मामले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने तथा प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग की. वहीं सरकार ने आरोप लगाया कि विपक्ष बहुराष्ट्रीय कंपनियों और निहित स्वार्थ से जुड़े तत्वों के हाथों में खेल रहा है और उसका प्रयास गड़े मुर्दे उखाड़ने जैसा है.
रक्षा मंत्रालय के नोट का जिक्र
बता दें कि अंग्रेजी अखबार खबर के मुताबिक रक्षा मंत्रालय को राफेल को लेकर बातचीत कर ही रहा था. उसी दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय अपनी ओर से फ्रांसीसी पक्ष से समानांतर बातचीत में लगा था. अखबार के मुताबिक 24 नवंबर 2015 को रक्षा मंत्रालय के नोट का जिक्र है.