नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार सर्दियों के मौसम में पराली जलने की वजह से होने वाले प्रदूषण के रोकथाम के लिए ऑफिस के समय में परिवर्तन करने का विचार कर रही है. इसको लेकर सीएम केजरीवाल ने कहा कि इसकी शुरूआत दिल्ली सरकार के दफ्तर से होगी.
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के ऑफिस टाइम इस तरह किये जाएंगे कि सभी लोग एक साथ सड़क पर नहीं आएंगे. इस योजना से सड़क पर ट्रैफिक कम होगा और प्रदूषण में भी कमी आएगी.
'उपराज्यपाल ने दी सलाह'
ऑफिस का समय बदलने को लेकर सीएम केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने सोमवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की थी. उपराज्यपाल ने ही उन्हें यह सलाह दी कि समय को लचीला बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस योजना को लेकर एक्सपर्ट ओपी अग्रवाल से भी मुलाकात की जो कि पूरा प्लान तैयार कर रहे हैं.
सर्दियों के समय में जहां पराली जलाने की वजह से धुंध और प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है. वहीं मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि इस योजना से ट्रैफिक में काफी कमी आएगी जिससे प्रदूषण भी काफी हद तक कम होगा.