नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एशियन गेम्स में भारत के लिए मेडल लाने वाले दिल्ली के खिलाड़ी पवन सहरावत और अभिषेक वर्मा से बुधवार को अपने आवास पर मुलाकात की. पवन सहरावत ने कबड्डी स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है, जबकि अभिषेक वर्मा ने तीरंदाजी में गोल्ड व सिल्वर मेडल जीता है. इस शानदार उपलब्धि के लिए केजरीवाल ने उन्हें बधाई दी और मेडल पहनाकर सम्मानित किया.
तिमारपुर से आप विधायक दिलीप पांडे, केजरीवाल से मुलाकात कराने के लिए पवन सहरावत और अभिषेक वर्मा को लेकर आए थे. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के परिवार के लोग भी साथ थे. सीएम ने दोनों ही खिलाड़ियों के भविष्य की योजनाओं के बारे में जाना. भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान पवन सहरावत ने सीएम से कहा कि आपसे मिलकर बहुत खुशी हुई. मैं आपका आभारी हूं, क्योंकि मिशन एक्सिलेंस के तहत मुझे भी दिल्ली सरकार से आर्थिक मदद मिली थी, जिससे मुझे अच्छी प्रैक्टिस करने में मदद मिली.
-
एशियन गेम्स में भारत को तीरंदाज़ी में सिल्वर और गोल्ड समेत दो पदक दिलाने वाले भारतीय खिलाड़ी अभिषेक वर्मा एवं उनके परिवार को भी आज अपने आवास पर चाय पर बुलाया। अभिषेक ने अब तक तीन एशियन गेम्स में कुल 5 पदक भारत को दिलाए हैं। ये बड़ी उपलब्धि है, उन्हें उनकी शानदार जीत की बधाई दी… pic.twitter.com/Vl5R6diXDQ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">एशियन गेम्स में भारत को तीरंदाज़ी में सिल्वर और गोल्ड समेत दो पदक दिलाने वाले भारतीय खिलाड़ी अभिषेक वर्मा एवं उनके परिवार को भी आज अपने आवास पर चाय पर बुलाया। अभिषेक ने अब तक तीन एशियन गेम्स में कुल 5 पदक भारत को दिलाए हैं। ये बड़ी उपलब्धि है, उन्हें उनकी शानदार जीत की बधाई दी… pic.twitter.com/Vl5R6diXDQ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 11, 2023एशियन गेम्स में भारत को तीरंदाज़ी में सिल्वर और गोल्ड समेत दो पदक दिलाने वाले भारतीय खिलाड़ी अभिषेक वर्मा एवं उनके परिवार को भी आज अपने आवास पर चाय पर बुलाया। अभिषेक ने अब तक तीन एशियन गेम्स में कुल 5 पदक भारत को दिलाए हैं। ये बड़ी उपलब्धि है, उन्हें उनकी शानदार जीत की बधाई दी… pic.twitter.com/Vl5R6diXDQ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 11, 2023
पवन ने कहा कि कभी सोचा भी नहीं था कि एक गरीब घर का बच्चा भी अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में मेडल लेकर आएगा. दिल्ली के सरकारी शिक्षा प्रणाली में भी काफी सुधार आया है. वहीं, अभिषेक वर्मा ने सीएम अरविंद केजरीवाल का आभार जताते हुए कहा कि अगर हमें दिल्ली सरकार से वित्तीय मदद नहीं मिलती तो मैं आज इस उपलब्धि को हासिल नहीं कर पाता. दिल्ली सरकार की स्कीम के जरिए मुझे सारी सुविधाएं मिली और अच्छी प्रैक्टिस कर पाया.
-
एशियन गेम्स में भारत के लिए गोल्ड मेडल लाने वाले दिल्ली के खिलाड़ी पवन सहरावत और उनके परिवार को आज अपने घर चाय पर बुलाया। पवन सहरावत गोल्ड जीतने वाली भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान हैं। पवन को उनकी शानदार जीत की बधाई दी एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। ऐसे ही दिल्ली और देश का नाम… pic.twitter.com/N0XJ86chMP
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">एशियन गेम्स में भारत के लिए गोल्ड मेडल लाने वाले दिल्ली के खिलाड़ी पवन सहरावत और उनके परिवार को आज अपने घर चाय पर बुलाया। पवन सहरावत गोल्ड जीतने वाली भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान हैं। पवन को उनकी शानदार जीत की बधाई दी एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। ऐसे ही दिल्ली और देश का नाम… pic.twitter.com/N0XJ86chMP
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 11, 2023एशियन गेम्स में भारत के लिए गोल्ड मेडल लाने वाले दिल्ली के खिलाड़ी पवन सहरावत और उनके परिवार को आज अपने घर चाय पर बुलाया। पवन सहरावत गोल्ड जीतने वाली भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान हैं। पवन को उनकी शानदार जीत की बधाई दी एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। ऐसे ही दिल्ली और देश का नाम… pic.twitter.com/N0XJ86chMP
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 11, 2023
सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए और क्या-क्या किया जा सकता है, इस बारे में भी उनके साथ चर्चा की. सीएम ने कहा कि दिल्ली के अंदर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए कई पहल की है. हमारी कोशिश है कि हमारे देश के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में ज्यादा से ज्यादा मेडल जीत कर लाएं. इसके लिए जो भी सहूलियतें देनी पड़ेगी, हम देंगे. खेलों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की शुरुआत की गई.
दिल्ली सरकार करती है वित्तीय मदद: दिल्ली सरकार प्रतिभावान खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है. इसके लिए 2018 में ‘मिशन एक्सिलेंस’ योजना की शुरूआत की गई. इस योजना के जरिए खिलाड़ियों को प्रशिक्षण, कोचिंग प्राप्त करने और अन्य जरूरतों के लिए वित्तीय सहायता देकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट और प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जाता है. इस योजना के तहत खिलाड़ियों को 16 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता दी जाती है. जबकि प्ले एंड प्रोग्रेस स्कीम के तहत 17 साल से कम उम्र के खिलाड़ियों को दो से तीन लाख रुपए की वित्तीय मदद की जाती है.
ये भी पढ़ें: