नई दिल्लीः पीरागढ़ी क्षेत्र में 2 जनवरी 2020 को एक बैटरी की फैक्ट्री में लगी आग में फंसे लोगों की जान बचाने के दौरान शहीद हुए दमकलकर्मी अमित कुमार के परिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि का चेक दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने शहीद अमित कुमार की तारीफ भी की.
बलिदान को किया सलाम
शहीद अमित कुमार के परिजनों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अमित ने जिस तरह अपनी जान की बाजी लगाकर आग में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश की थी, उससे पूरा देश और दिल्ली शहर उनका आभारी है. अमित जैसे जांबाज लोगों की वजह से ही दिल्ली सुरक्षित है. दिल्ली में जब भी कहीं आग लगती है, तो हमारे फायरमैन दिलेरी के साथ लोगों की जान बचाने की कोशिश करते हैं. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर अमित के बलिदान को सलाम किया.
10 जून 2019 को किया था दमकल ज्वाइन
बता दें कि अमित कुमार 10 जून 2019 को प्रशिक्षण पूरा करने के बाद दमकलकर्मी (फायर फाइटर) के तौर पर दिल्ली अग्निशमन सेवा में शामिल हुए थे. वे कीर्तिनगर दमकल केंद्र में तैनात थे. इसी दौरान उत्तर पश्चिम दिल्ली के पीरागढ़ी क्षेत्र में 2 जनवरी 2020 को एक बैटरी की फैक्ट्री में आग लग गई थी, इस दौरान इमारत का एक हिस्सा गिरने से दमकलकर्मी अमित कुमार का निधन हो गया था. उनके घर में उनकी पत्नी, माता-पिता, एक छोटा भाई और दो छोटी बहनें हैं.