नई दिल्ली: राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह का निधन हो गया है. वह कोरोना संक्रमित थे. 86 वर्षीय अजित सिंह की मंगलवार रात को तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के आर्टिमिस अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा था कि फेफड़ों में संक्रमण बढ़ने के कारण उनकी हालत नाजुक हो गई थी.
उनके निधन के बाद कई नेताओं ने ट्वीट कर दुख जताया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चौधरी अजित सिंह के निधन को लेकर ट्वीट कर लिखा कि
पूर्व केंद्रीय मंत्री और किसान नेता चौधरी अजीत सिंह जी के निधन की खबर बेहद दु:खद है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं.
वहीं दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी उनके निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया कि
पूर्व केंद्रीय मंत्री और किसान नेता चौधरी अजित सिंह का निधन अत्यंत दुखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को ये दुःख सहने की शक्ति दें.
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने ट्वीट कर लिखा कि
पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोद प्रमुख श्री अजीत सिंह जी के निधन पर मेरी गहरी संवेदना. भगवान इस नुकसान को सहन करने के लिए उनके परिवार के सदस्यों और समर्थकों को शक्ति दें.उनकी आत्मा को शांति मिले.
दिल्ली से कांग्रेस के पूर्व विधायक और उत्तराखंड प्रभारी देवेन्द्र यादव ने भी अजित सिंह के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ: अजित सिंह जी का निधन एक बेहद दुखभरा समाचार. मेरी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि. परिवार व मित्रजनों को मेरी गहरी संतावना. प्रभु आप सभी को इस क्षति को सहने की शक्ति दे.
भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी ट्वीट कर दुख जताया. उन्होंने लिखा कि
पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. किसान कल्याण और भारतीय राजनीति में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. ॐ शांति शांति शांति