नई दिल्ली: दिल्ली में AAP विधायक अमानतुल्ला खान के यहां ईडी की छापेमारी ने दिल्ली की सियासत को और गर्मा दिया है. अमानतुल्ला खान के यहां ईडी के छापे पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीते मंगलवार को हमारे विधायक के यहां ईडी की रेड हुई. वहां पर भी ईडी वाले खाली हाथ ही रहे. उन्हें कुछ नहीं मिला. केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी को अहंकार हो गया है. वह इंसान को इंसान नहीं समझ रहे हैं. अहंकार में समूची बीजेपी डूबी हुई है. यही नहीं, मनीष सिसोदिया के केस में पिछले हफ्ते सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के जज ने बार-बार पूछा कि कोई सबूत सिसोदिया के खिलाफ इनके पास हो दो पेश करें, लेकिन ईडी के पास एक भी सबूत नहीं था. इसका साफ मतलब है कि सारे केस झूठे हैं.
इधर, AAP विधायक अमानतुल्ला खान ने बुधवार को सीएम केजरीवाल के आवास पर पहुंचकर मुलाकात की. उधर, केजरीवाल के अमानतुल्ला खान पर दी गई सफाई पर बीजेपी बुरी तरह बिफर पड़ी. केजरीवाल के बयान पर दिल्ली भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने एक वीडियो जारी करते हुए उनपर जमकर हमला बोला. कपिल मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल एक और अपराधी को क्लीनचिट देने के लिए मीडिया में बयान दे रहे हैं. अमानतुल्लाह को लेकर कह रहे हैं कि कुछ नहीं मिला. जिन-जिन नेताओं को केजरीवाल ने क्लीनचिट दी, वे नेता तिहाड़ जेल चले गए. सीएम को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.
इस मामले पर आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला ने कहा है कि मेरे घर पर ईडी ने रेड की, जिसके बाद मैं मुख्यमंत्री से मिला हूं. ईडी ने पूरे 12 घंटे तक मेरे घर की तलाशी ली, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. मेरे घर में पहले भी ऐसी जांच की थी, तब भी उनको कुछ नहीं मिला था. अब भी उनको कुछ नहीं मिला है. वो मेरा एक मोबाइल लेकर गए हैं और रसीद मुझे देकर गए हैं. आम आदमी पार्टी ईमानदार पार्टी है. हमारे खिलाफ कुछ नहीं मिल रहा है, फिर भी हमें जबरदस्ती घसीटा जा रहा है. केंद्र की मोदी सरकार आम आदमी पार्टी को खत्म करने पर आमदा है.