ETV Bharat / state

दिल्ली के 7 खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता मेडल, CM ने किया सम्मानित - delhi ncr news

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि देश की दो फीसदी जनसंख्या दिल्ली में रहती है, लेकिन कॉमनवेल्थ गेम्स में दिल्ली ने 10 फीसदी मेडल हासिल किए हैं. यह दिल्ली की उपलब्धि है. (CM kejriwaal honored players from Delhi won medals in Common wealth Games)

d
d
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 5:49 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के सात खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीत कर देश का मान बढ़ाया है, जिनको शुक्रवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रोत्साहन राशि का चेक देकर सम्मानित किया. एनडीएमसी कंवेंशन सेंटर में आयोजित सम्मान समारोह में सीएम अरविंद केजरीवाल ने मेडल विजेता रवि दहिया, पिंकी, नवनीत सिंह, तूलिका मान, तेजस्विनी शंकर, पूजा गहलोत और रोहित टोकस में 2.60 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि का चेक वितरित किया.

देश को कॉमनवेल्थ गेम्स में 61 मेडल मिले, जिसमें से दिल्ली के खिलाड़ियों ने 7 मेडल जीते. केजरीवाल ने कहा कि समान्य तौर पर सिलेक्शन बॉडी में नेता और अफसर भरे पड़े होते हैं, जिनका खेल से कोई लेना-देना नहीं होता है, जिसे हमने खत्म किया. दिल्ली में सभी स्कीमों के तहत खिलाड़ियों का चयन मेरिट के आधार पर सिर्फ खिलाड़ी ही करते हैं. दिल्ली में हमने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्ले एंड प्रोग्रेस, मिशन एक्सीलेंस और कैश इंसेंटिव स्कीम शुरू की, ता कि उनको पैसे की दिक्कत न हो.

सीएम ने कहा कि हमने एक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी भी बनाई है, जिसका एक ही लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा से ज्यादा मेडल लेकर आना है. जिस तरह हमने सरकारी स्कूलों में शिक्षा का बहुत अच्छा माहौल तैयार किया है, उसी तरह हम स्पोर्ट्स में भी माहौल तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं.

61 मेडल में से 7 मेडल लेकर आए दिल्ली के खिलाड़ी

मुझे बेहद खुशी है कि दिल्ली अब धीरे-धीरे खेल के क्षेत्र में देश के नक्शे पर आने लगी है. हम लोगों को कॉमनवेल्थ गेम में 61 मेडल मिले. इन 61 मेडल में से 7 मेडल दिल्ली के खिलाड़ियों ने जीते. जनसंख्या के हिसाब से देखा जाए तो दिल्ली में दो करोड़ की आबादी है. जबकि देश में कुल 130 करोड़ की आबादी है. इस प्रकार दिल्ली में देश की 2 फीसद से भी कम आबादी रहती है, लेकिन हम देश के लिए 10 फीसद से ज्यादा मेडल लेकर आए. मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में दिल्ली की मेडल संख्या और भी ज्यादा बढ़ेगी और हम पूरे देश का नाम और भी ज्यादा रौशन कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें: LG screws on Kejriwal: अनिल अंबानी की कंपनी से AAP नेताओं को हटाने का निर्देश

नई दिल्ली: दिल्ली के सात खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीत कर देश का मान बढ़ाया है, जिनको शुक्रवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रोत्साहन राशि का चेक देकर सम्मानित किया. एनडीएमसी कंवेंशन सेंटर में आयोजित सम्मान समारोह में सीएम अरविंद केजरीवाल ने मेडल विजेता रवि दहिया, पिंकी, नवनीत सिंह, तूलिका मान, तेजस्विनी शंकर, पूजा गहलोत और रोहित टोकस में 2.60 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि का चेक वितरित किया.

देश को कॉमनवेल्थ गेम्स में 61 मेडल मिले, जिसमें से दिल्ली के खिलाड़ियों ने 7 मेडल जीते. केजरीवाल ने कहा कि समान्य तौर पर सिलेक्शन बॉडी में नेता और अफसर भरे पड़े होते हैं, जिनका खेल से कोई लेना-देना नहीं होता है, जिसे हमने खत्म किया. दिल्ली में सभी स्कीमों के तहत खिलाड़ियों का चयन मेरिट के आधार पर सिर्फ खिलाड़ी ही करते हैं. दिल्ली में हमने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्ले एंड प्रोग्रेस, मिशन एक्सीलेंस और कैश इंसेंटिव स्कीम शुरू की, ता कि उनको पैसे की दिक्कत न हो.

सीएम ने कहा कि हमने एक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी भी बनाई है, जिसका एक ही लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा से ज्यादा मेडल लेकर आना है. जिस तरह हमने सरकारी स्कूलों में शिक्षा का बहुत अच्छा माहौल तैयार किया है, उसी तरह हम स्पोर्ट्स में भी माहौल तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं.

61 मेडल में से 7 मेडल लेकर आए दिल्ली के खिलाड़ी

मुझे बेहद खुशी है कि दिल्ली अब धीरे-धीरे खेल के क्षेत्र में देश के नक्शे पर आने लगी है. हम लोगों को कॉमनवेल्थ गेम में 61 मेडल मिले. इन 61 मेडल में से 7 मेडल दिल्ली के खिलाड़ियों ने जीते. जनसंख्या के हिसाब से देखा जाए तो दिल्ली में दो करोड़ की आबादी है. जबकि देश में कुल 130 करोड़ की आबादी है. इस प्रकार दिल्ली में देश की 2 फीसद से भी कम आबादी रहती है, लेकिन हम देश के लिए 10 फीसद से ज्यादा मेडल लेकर आए. मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में दिल्ली की मेडल संख्या और भी ज्यादा बढ़ेगी और हम पूरे देश का नाम और भी ज्यादा रौशन कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें: LG screws on Kejriwal: अनिल अंबानी की कंपनी से AAP नेताओं को हटाने का निर्देश

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.