नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल, दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. वहीं बीजेपी भी केजरीवाल पर पलटवार कर रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने मंगलवार को दिल्ली की सुरक्षा को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के पास दिल्ली के Law & Order को सुधारने को लेकर कोई सॉलिड प्लान नहीं है. केवल मीटिंग करने से हल नहीं निकलेगा. दिल्ली में दिनदहाड़े खुले आम सड़कों पर लूटपाट हो रही है. अगर केंद्र सरकार से Law & Order नहीं संभल रहा तो पुलिस हमें दे दें, हम दिल्ली को सुरक्षित करके दिखा देंगे.
ये भी पढ़ें: आप विधायक दुर्गेश पाठक ने दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर उपराज्यपाल पर साधा निशाना
वहीं केजरीवाल को जवाब देते हुए केंद्रीय विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत अच्छी है. पंजाब में सबसे खराब कानून व्यवस्था है. दिल्ली दंगों के आरोपी कहीं न कहीं आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं. शायद अपने उपमुख्यमंत्री को जेल से निकालने के लिए ये (अरविंद केजरीवाल) चाहते हैं कि कानून व्यवस्था इनके हाथ में हो.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर BJP ने AAP को दिया जवाब